ETV Bharat / city

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ का राहत बचाव अभियान जारी, लोगों को पहुंचा रहे सुरक्षित स्थानों पर

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 9:22 AM IST

Etv Bharat
एनडीआरएफ का राहत बचाव अभियान

वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ का राहत बचाव अभियान जारी है. बाढ़ में फंसे हुए लोगों को एनडीआरएफ के बचावकर्मी रेस्क्यू बोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पूर्ण सेवा भाव से समर्पित होकर तत्परता से राहत-बचाव उपकरणों के साथ तैनात हैं.

वाराणसी: केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर वाराणसी में सोमवार की शाम 4 बजे 72.09 मीटर पर था. गंगा अब गलियों के रास्ते शहरी इलाकों में बढ़ चुकी है. ऐसे में गंगा की सहायक नदी वरुणा का जलस्तर भी अपने उफान पर है. वरुणा के तटीय इलाकों कोनिया, नक्कीघाट, हुकुलगंज, ढेलवरिया, सरैयां, और अन्य तटीय क्षेत्रों के लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. कुछ राहत शिविर में शिफ्ट हो रहे हैं. वहीं, प्रशासन के 19 शेल्टर होम में करीब 4 हजार के आसपास लोग रुके हुए हैं. वहीं, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन ने राहत शिविरों में मौजूद लोगों को राहत सामग्री भी उपलब्ध करवाई है. केंद्रीय जल आयोग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा के जलस्तर की बढ़ोतरी सोमवार की रात 10 बजे रुकी है. गंगा का पानी अभी 72.14 मीटर पर है, जो कि स्थिर है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देश में लगातार बाढ़ बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई हैं. बाढ़ में फंसे हुए लोगों को एनडीआरएफ के बचावकर्मी रेस्क्यू बोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों और जरूरतमंदों को विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री वितरित करने में प्रशासन से सहयोग लिया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पूर्ण सेवा भाव से समर्पित होकर तत्परता से राहत-बचाव उपकरणों के साथ तैनात हैं.

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-बनारस में गंगा का कहर, छतों पर हो रहे शवों के अंतिम संस्कार, वरुणा नदी मचा रही तबाही

एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी देवेंद्र कुमार और उप कमान्डेंट संतोष कुमार की देखरेख और निरीक्षक मिथिलेश कुमार व निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीमों ने गंगा और वरुणा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित विभिन्न स्थानों से फंसे हुए पुरुष, महिलाओं, वृद्ध और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. एनडीआरएफ के द्वितीय कमान अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, एनडीआरएफ टीम का हर एक बचावकर्मी मानव सेवा में समर्पित और तत्पर है.

इस दौरान विधायक सुनील पटेल और गुलाब चंद्र (एडीएम सिटी) की मौजूदगी में प्रशासन के सहयोग से एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने रेस्क्यू बोट के माध्यम से बाढ़ प्रभावित मारुति नगर, अजय नगर, शिवगंगा नगर सहित आस पास के इलाकों में जरूरतमंद लोगों को बाढ़ राहत सामग्री पैकेट सहित 20 लीटर वाले पानी का जार वितरित किया. वहीं, विधायक सुनील पटेल सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को वाराणसी में एनडीआरएफ के किए जा रहे राहत-बचाव कार्यों की सराहना की गयी है.

यह भी पढ़े-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करेगी राजस्व विभाग टीम, शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.