ETV Bharat / city

लापरवाही पर डीएम ने अस्पतालों के प्रभारियों को भेजा नोटिस

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:55 PM IST

यूपी के वाराणसी में अस्पतालों में बढ़ती लापरवाही की शिकायत के बाद डीएम कौशल राज शर्मा ने कार्रवाई की है. डीएम ने कई अस्पतालों के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

अस्पतालों की लापरवाही पर डीएम ने जारी किया नोटिस.
अस्पतालों की लापरवाही पर डीएम ने जारी किया नोटिस.

वाराणसी: अस्पतालों में लगातार बढ़ती जा रही लापरवाही की शिकायत के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने चिकित्सकों के समय पर न आने, टीकाकरण के लिए लोगों को इंतजार कराए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिले के कई डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही शुक्रवार सायं तक इस संबंध में जवाब तलब किया है.

इन्हें जारी किया नोटिस
डीएम ने शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा, एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में चिकित्सकों के समय पर न आने, टीकाकरण हेतु लोगों को इंतजार कराए जाने, ओपीडी में चिकित्सकों के समय से न रहने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंडलीय अपर निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक राजकीय महिला चिकित्सालय, अधीक्षक एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर एवं अधीक्षक शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट एवं दुर्गाकुंड को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

अस्पतालों में व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जारी नोटिस में कहा है कि वर्तमान में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है. इस माहौल में समस्त चिकित्सालयों में कोविड एवं नान कोविड मरीजों का समुचित उपचार, सुचारू रूप से टीकाकरण, चिकित्सकों का समय से अस्पताल में उपस्थित रहना अत्यंत आवश्यक है. इन व्यवस्थाओं के न रहने से अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी असुविधा होती है.

किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त शिकायत से स्पष्ट है कि चिकित्सालयों में तैनात डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. डीएम ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें-फर्जी दस्तावेज के लिए रोहिंग्याओं ने दी थी रिश्वत, रिमांड पर आरोपी नूर आलम ने उगले कई राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.