ETV Bharat / city

लाइसेंस में स्लॉट की समस्या हुई हल, परिवहन मंत्री ने टाइम स्लॉट बढ़ाने के लिए निर्देश

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 11:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने 100 दिन के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूर्ण करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिये.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बुधवार को एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में परिवहन विभाग/निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 100 दिन के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूर्ण करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है. मंत्री ने बरेली, झांसी व अलीगढ़ में निर्माणाधीन मैनुअल ड्राइविंग टेस्टिंग सेन्टर के प्रगति की भी समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि उक्त ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है. 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत इसका उद्घाटन किया जाएगा.

सुरक्षा प्रणाली होगी मजबूत : उन्होंने कहा कि इन सेंटरों पर स्टाफ व उपकरण की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. किसी प्रकार की शिकायत न आए. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बरेली में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर का भी 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत लोकार्पण किया जायेगा. परिवहन मंत्री ने हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेटों के लिये अभियान चलाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुरानी गाड़ियों और नई निकलने वाली गाड़ियों को अलग करते हुए हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने का कार्य किया जाए. इससे जहां एक तरफ सुरक्षा प्रणाली मजबूत होगी, वहीं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी आसानी होगी.

लोगों को न करना पड़े इंतजार : परिवहन मंत्री ने ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स पर आधारित लर्नर लाइसेंस प्रक्रिया के बारे में भी विभाग से जानकारी ली. उन्होंने इसमें आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्लाॅटों की संख्या बढ़ाएं, जिससे तारीख के लिए लोगों को इंतजार न करना पड़े. यूपी के लोगों को आसान लाइसेसिंग सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है. परिवहन परिवहन मंत्री ने फिरोजाबाद और उरई में बन रहे सारथी हॉल के बारे में भी जानकारी ली और इसका भी लोकार्पण कराने के निर्देश दिए.

अधिकारियों से ली जानकारी : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निगम के बेड़े में 150 नई बसों को जोड़ने की कार्ययोजना के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही इसे दो चरणों में शामिल करने की योजना बनाने के निर्देश दिए. परिवहन निगम के प्रबन्‍ध निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि 75 बसें जुलाई के पहले सप्ताह में आवागमन के लिए उपलब्ध करा दी जाएंगी. शेष 75 बसों को 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत यातायात के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस दिशा में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रबन्‍ध निदेशक ने बताया कि प्रदेश के महत्वपूर्ण यात्री स्थलों को अनुबन्धित वातानुकूलित बसों से जोड़ने की योजना पर कार्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें : राजनीति का केंद्र बनता जा रहा है अयोध्या, शिवसेना नहीं छोड़ना चाहती हिंदुत्व की राह

बैठक में परिवहन निगम के अध्‍यक्ष आरके तिवारी, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व परिवहन आयुक्‍त वेकेटश्‍वर लू, परिवहन निगम के प्रबन्‍ध निदेशक आरपी सिंह, परिवहन निगम की अपर प्रबन्‍ध निदेशक अन्‍नपूर्णा गर्ग उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.