ETV Bharat / city

ट्रांसफर गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट सीएम के पास पहुंची, PWD मिनिस्टर के OSD पर गिरी गाज

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:24 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 10:59 PM IST

ट्रांसफर गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट सीएम के पास पहुंच चुकी है. जांच रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर हुए ट्रांसफर में भ्रष्टाचार और अन्य तरह की अनियमितता की बात सामने आयी है.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ: पीडबल्यूडी में हुए तबादलों में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री योगी द्वारा जांच के आदेश की रिपोर्ट पहुंचने के बाद कार्रवाई की गई है. विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय को हटाया गया. भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर आए अपर सचिव अनिल पांडेय के खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

यूपी के स्वास्थ्य महकमे और पीडब्ल्यूडी में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण गड़बड़ियों की जांच के लिए बनाई गई कमेटियों की रिपोर्ट आने के बाद मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जांच रिपोर्ट दी थी. पिछले दिनों जांच कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल और चीफ सेक्रेट्री दुर्गाशंकर मिश्र को दी थी.

जांच रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर हुए ट्रांसफर में भ्रष्टाचार और अन्य तरह की अनियमितता की बात सामने आयी है. सूत्रों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग में शासन स्तर के अफसरों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की गई है.

सूत्रों की माने तो, चीफ सेक्रेटरी द्वारा दी गई रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर हुई गड़बड़ियों की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की बताई गई है. स्वास्थ विभाग में हुए ट्रांसफर में स्वास्थ्य महानिदेशालय के अफसरों की भी जिम्मेदारी बताई गई है, जबकि PWD में विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता को दोषी माना गया है. फिलहाल जांच रिपोर्ट में क्या कहा गया है, इस पर खुलकर कोई बता नहीं रहा है.

पिछले दिनों जांच कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल को सौंप दी थी, जिसके बाद चीफ सेक्रेटरी के माध्यम से जांच रिपोर्ट सीएम को दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ उच्च स्तरीय सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले में लीपापोती की जा रही है और आईएएस अधिकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद को बड़ी कार्रवाई से बचाने की कोशिश भी की जा रही है.

देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ-साथ बीजेपी हाईकमान ने इस पूरे मामले को लेकर जानकारी मांगी थी. इसके बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर जांच कमेटी गठित की गई थी. शासन के उच्च स्तरीय सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS)अमित मोहन प्रसाद और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विभागाध्यक्ष (ENC) मनोज गुप्ता को गड़बड़ियों के लिए सैद्धांतिक रूप से दोषी मानते हुए कार्रवाई की संस्तुति की गई है.

गौरतलब है कि, गत दिनों तबादलों की अंतिम तिथि बीतने के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तबादलों में गड़बड़ियों की शिकायत मिलने पर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से रिपोर्ट तलब की थी परंतु उन्होंने उप मुख्यमंत्री के पत्र को ही नजरअंदाज कर दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय सहित भाजपा नेतृत्व सहित उच्च स्तर पर इस मामले में सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से तीन अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की गई थी.

इस कमेटी में प्रदेश के मुख्य सचि दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवनीश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी को सदस्य बनाया गया था.

इसे भी पढ़ेंः कोविड महामारी के प्रभावित बच्चों की काउंसलिंग करा रही योगी सरकार, पीड़ितों को मिल रही मदद

इसके अलावा निर्धारित समय से पूर्वी तबादला किए गए. कुछ ऐसे तबादले भी कर दिए गए जो अधिकारी रिटायरमेंट की दहलीज पर खड़े थे. इन सभी गड़बड़ियों की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद पर डाली गई है. इसी तरह दूसरी जांच समिति पीडब्ल्यूडी में तबादलों को लेकर गठित की गई थी, जिसमें कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी, acs नियुक्ति देवेशचतुर्वेदी को शामिल किया गया था.

जांच में पाया कि तबादलों में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है. प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण से राय मशवरा भी नहीं किया गया. उन्हें तबादलों की सूची से दूर रखा गया. विभागाध्यक्ष पीडब्ल्यूडी ने अपने स्तर से सारे तबादले किए आश्चर्यजनक बात तो यह है कि लिंक अधिकारी के रूप में उन्होंने जूनियर इंजीनियरों के तबादले की संस्तुति की और विभाग आदेश के रूप में उसे अनुमोदित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jul 18, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.