ETV Bharat / city

युद्धस्तर पर चल रहा इत्र पार्क का काम, दुनियाभर में फैलेगी महक

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 5:46 PM IST

प्रदेश सरकार कन्नौज में 57 एकड़ क्षेत्र में इत्र पार्क (perfume park) का निर्माण कर रही है. इस पार्क के निर्माण के काम में सरकारी तंत्र युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. उच्चस्तरीय प्रशासनिक सूत्रों ने इसका उद्घाटन नवंबर के अंत तक होने की उम्मीद जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : प्रदेश सरकार कन्नौज में 57 एकड़ क्षेत्र में इत्र पार्क (perfume park) का निर्माण कर रही है. इस पार्क के निर्माण के काम में सरकारी तंत्र युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. उच्चस्तरीय प्रशासनिक सूत्रों ने इसका उद्घाटन नवंबर के अंत तक होने की उम्मीद जताई है. पहले चरण में 30 एकड़ पर निर्माण किया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में बाकी 27 एकड़ पर पार्क का निर्माण किया जाएगा. इत्र पार्क में कन्नौज के छोटे इत्र कारोबारियों को प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे. यहां पर वह अपने उत्पादों की बड़े स्तर पर प्रदर्शित कर पाएंगे. यह थीमेटिक पार्क होगा, जो लोग एक्सप्रेस-वे से गुजरते हैं या बाहर से आते हैं, उनके लिए घूमने की भी सुविधा होगी. इस इत्र पार्क के जरिए सरकार का उद्देश्य है कि यहां जो इंडस्ट्रीज छोटे-छोटे स्केल पर घरों या दुकानों से काम कर रही हैं, उन्हें निकालकर एक ऐसी जगह पर लाया जाएगा, जहां उन्हें एडवांस मशीनरी के साथ सामान्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. विदेशी मेहमानों को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बन रहे इत्र पार्क में भी ले जाया जाएगा.


गौरतलब है कि एक जिला एक उत्पाद (ODOP) की प्रदेश सरकार की योजना के तहत इस पार्क का निर्माण किया जा रहा है. सरकार इसे लेकर खासी उत्साहित है. इसलिए पहली बार प्रदेश में इंटरनेशनल इत्र फेस्टिवल (International Perfume Festival) करने की योजना बनाई गई है. अगले साल फरवरी में होने वाले इस आयोजन में इत्र या परफ्यूम बनाने वाले यूरोपीय और मिडिल ईस्ट समेत तमाम अग्रणी देशों के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया जाएगा. इस प्रतिनिधिमंडल को कन्नौज के इत्र कारोबारियों से मिलने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्हें कन्नौज के इत्र की खूबियों, इसके निर्माण की प्रक्रिया से भी परिचित कराया जाएगा. इसके जरिए कन्नौज के इत्र कारोबारियों को भी अपने उत्पादों को विदेशी खरीदारों के समक्ष प्रदर्शित करने व वैश्विक व्यापार की संभावनाओं को टटोलने का मौका मिलेगा. गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कन्नौज के इत्र की चर्चा होती है. ऐसा कहा जाता है कि कन्नौज की गलियों, यहां की मिट्टी से भी इत्र की महक आती है. अब यह महक पूरी दुनिया को महकने को तैयार है.


शासन के सूत्रों ने बताया कि इंटरनेशनल इत्र फेस्टिवल के लिए विदेशी प्रतिनिधिमंडल को लाने की जिम्मेदारी कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की होगी. इस आयोजन के तहत लखनऊ में एक दिन का कार्यक्रम होगा, जिसमें विभिन्न सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद सभी विदेशी मेहमानों को कन्नौज ले जाया जाएगा. यहां उन्हें इत्र के उद्यमियों, इत्र निर्माताओं व निर्यातकों से मिलने का मौका मिलेगा. यह एक से दो दिन का टूर होगा, जिसमें विदेशी मेहमान कन्नौज के इत्र की खूबियों को जानेंगे और विदेशों में इसकी बिक्री की संभावनाओं को परख सकेंगे.


इंटरनेशनल इत्र फेस्टिवल (International Perfume Festival) में दुनियाभर के उन देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे, जो इत्र या परफ्यूम से जुड़े उद्योगों से संबंधित हैं. इनमें निर्माता, उद्यमी और विक्रेता सभी शामिल होंगे. खासतौर पर यूरोपीय देश फ्रांस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड जैसे देशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा दुबई समेत मिडिल ईस्ट के भी कई देश इसमें हिस्सा लेंगे. इन सभी देशों में फ्रांस सबसे अहम है, क्योंकि उसे परफ्यूम इंडस्ट्री में अग्रणी माना जाता है. उसके आसपास के देशों में भी परफ्यूम का काफी काम होता है.

यह भी पढ़ें : भले न खुल पाएं परिवहन थाना पर अब डग्गामार बसें बंद करने में नहीं चलेगा कोई बहाना


इंटरनेशनल इत्र फेस्टिवल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दुनिया के इत्र निर्माता देशों व कंपनियों को भारत के खासतौर पर कन्नौज के इत्र से जोड़ना है. कन्नौज के इत्र की सबसे खास बात यह है कि यहां इत्र के निर्माण में एसेंसियल ऑयल का इस्तेमाल होता है. यह पूरी तरह ऑर्गेनिक होता है और इसके उपयोगकर्ता को किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं होता. वहीं, ज्यादातर देशों में इत्र या परफ्यूम के निर्माण में एल्कोहल का आधिकाधिक इस्तेमाल होता है. धीरे-धीरे दुनिया का मार्केट एसेंसियल ऑयल की ओर जा रहा है. ऐसे में यह देश भारत की ओर देख रहे हैं. यही वजह है कि इन देशों के परफ्यूम निर्माताओं को इस फेस्टिवल में लाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि अगर वो एसेंसियल ऑयल पर आधारित इत्र की ओर रुख करें, तो कन्नौज उनके दिमाग में हो.

यह भी पढ़ें : ठेके पर कोचिंग और असुरक्षित महिला खिलाड़ी, यूपी में खेलों का बंटाधार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.