भले न खुल पाएं परिवहन थाना पर अब डग्गामार बसें बंद करने में नहीं चलेगा कोई बहाना

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 12:25 PM IST

यूपी परिवहन विभाग

अब प्रवर्तन अधिकारी चेकिंग के दौरान डग्गामार वाहन नहीं छोड़ पाएंगे. उनका डग्गामार वाहन छोड़ने का कोई बहाना काम नहीं आएगा. उनको ऐसे वाहन बंद करने ही पड़ेंगे. इस संबंध में परिवहन विभाग ने एक आदेश जारी किया है.

लखनऊ: यूपी परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी अक्सर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह कहकर डग्गामार वाहनों का चालान करके छोड़ देते हैं कि थानों में ऐसे वाहन बंद करने के लिए जगह ही नहीं है. इसी वजह से प्रदेश भर में परिवहन थाने खोलने का प्रस्ताव भी परिवहन विभाग ने बनाया था, लेकिन परिवहन थाने नहीं खुल पाए हैं. फिर भी अब प्रवर्तन अधिकारियों का डग्गामार वाहनों को बंद करने को लेकर कोई बहाना नहीं चलेगा. हरहाल में ऐसे डग्गामार वाहन बंद ही करने पड़ेंगे, क्योंकि अब परिवहन विभाग ने एक आदेश जारी कर दिया है कि रोडवेज के वर्कशॉप और बस स्टेशनों के अंदर पकड़कर अनाधिकृत बसों को बंद किया जाए. किसी भी कीमत पर बसों को छोड़ा न जाए.

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अक्सर परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते अनाधिकृत रूप से संचालित होते और परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों का चालान करके छोड़ देते हैं. इसके पीछे तर्क ये देते हैं कि थानों में वाहन बंद करने के लिए जगह ही नहीं है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि चालान करने की कार्रवाई और अवैध बसें बंद न करने के पीछे दरअसल कमीशनखोरी का खेल होता है, क्योंकि जब वाहन थाने में बंद होगा तो खर्च भी ज्यादा लगेगा और वाहन मालिक की टेंशन भी बनेगी, लेकिन चालान करने पर खर्च कम हो जाएगा और फिर से वाहन सड़क पर संचालित होने लगेगा. इसी खेल पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से एक आधार आदेश जारी किया गया है जिसके तहत अनाधिकृत बसों को हरहाल में विभागीय नियमों का उल्लंघन करने पर बंद ही करना पड़ेगा. इसके लिए परिवहन निगम की कार्यशालाओं के साथ ही बस स्टेशन पर बसें खड़ी की जा सकेगी. इस आदेश के बाद अब प्रवर्तन टीमों को मजबूरन बसों को बंद करना भी पड़ रहा है.

जानकारी देते लखनऊ आरटीओ संदीप पंकज.

हाल ही में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी साफ तौर पर कहा है कि बसों को बंद करने में किसी तरह की कोताही नहीं की जाए. उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुलिस विभाग से संपर्क कर जिन कार्यशालाओं और बस स्टेशनों पर अनाधिकृत बसों को बंद करके खड़ा किया जाए, वहां पर दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं. इससे बसों की सुरक्षा भी होती रहेगी. अब प्रवर्तन टीम के अधिकारी बसों को बंद करके कार्यशाला और बस स्टेशनों पर खड़ा भी करने लगे हैं. चारबाग कार्यशाला के साथ ही आलमबाग बस स्टेशन पर भी अवैध बसों को पकड़कर खड़ा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सरकारी दफ्तरों सहित अन्य जगहों पर बढ़ती आग की घटनाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

लखनऊ के आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप पंकज का कहना है कि लगातार अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमें चेकिंग अभियान चलाती हैं. वाहनों को बंद करने की भी कार्रवाई की जाती है. जहां तक परिवहन निगम की कार्यशाला में अवैध बसें बंद करने की बात है तो कार्यशाला में जगह तो है. लेकिन, वहां भी पहले से ही बंद की हुई बसें खड़ी हैं, ऐसे में दिक्कतें आ रही हैं. साथ ही हमारे अधिकारी रात-रात भर चेकिंग अभियान चलाते हैं. ऐसे में जब बस बंद की जाती है तो विकल्प के तौर पर परिवहन निगम को बस उपलब्ध करानी चाहिए. लेकिन, वह भी समय पर नहीं मिलती है. यह भी एक बड़ी समस्या आती है. जिन-जिन कार्यशालाओं और बस स्टेशनों पर जगह है वहां पर प्रवर्तन टीमें बसे बंद करने की कार्रवाई लगातार कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.