ETV Bharat / city

लखनऊ: प्रमुख सचिव ने वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:22 AM IST

principal secretary health inspected veerangana avantibai women hospital
महिला मरीज से बात करते प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण ने सोमवार को वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया.

लखनऊ: प्रमुख सचिव चिकित्सा-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने सोवमार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अवसर पर राजधानी के वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई के साथ प्रसूताओं को मिलने वाली व्यवस्थओं और पोषण, हेल्थ डेस्क, आयुष्मान भारत योजना एवं 101 काउंटर, आईसीटीसी काउंटर, कोरोना टेस्ट सुविधा, टीकाकरण तथा बाल रोग विभाग, ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में मौजूद सुविधाओं का जायला लिया. इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिक्षिका डॉ सुधा वर्मा से उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी ली.

etv bharat
महिला मरीज को फल वितरित करते प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
इस मौके पर प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आलोक कुमार ने कहा कि, प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को सभी स्वास्थ्य सेवाएं और उनके सुरक्षित संस्थागत प्रसव हेतु सभी सुविधाएं प्राथमिकता से सुनिश्चित हों. सुदूर क्षेत्रों में जहां चिकित्सकों की सहज उपलब्धता नहीं है वहां कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है, इसलिए इनके प्रशिक्षण के समय कड़ी मेहनत की जाए और उन्हें रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए भी प्रशिक्षित किया जाए.
etv bharat
अस्पताल का निरीक्षण करते प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार
प्रमुख सचिव ने एक वर्ष के शिशुओं को पूर्ण टीकाकरण कार्ड वितरित किएइसके साथ ही प्रमुख सचिव ने एक वर्ष के शिशुओं को पूर्ण टीकाकरण कार्ड वितरित किए. उन्होंने इस दौरान चिकित्सालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को भी सम्बोधित किया और उन्हें कड़ी मेहनत कर अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने के लिए प्रेरित किया. अपने निरीक्षण में प्रमुख सचिव ने चिकित्सालयों में मरीजों के फीड बैक सिस्टम सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय भी मौजूद रहीं.
etv bharat
डॉक्टरों से बात करते प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.