ETV Bharat / city

ताज होटल से एलडीए ने वापस ली ग्रीन बेल्ट की जमीन, गोमती नगर में बनेगा नया पार्क

author img

By

Published : May 18, 2022, 5:13 PM IST

Updated : May 18, 2022, 10:19 PM IST

होटल ताज को 30 साल के लिए दी गई लीज 2019 में ही खत्म हो चुकी है. इसका नवीनीकरण नहीं हुआ है. वहीं, यह भी देखने में आया है कि इस ग्रीनबेल्ट को विकसित कर आम जनता के प्रवेश के लिए इसे खुला रखना था.

ताज होटल
ताज होटल

लखनऊ : होटल ताज, रेनेसा और रिवरसाइड मॉल को आवंटित ग्रीनबेल्ट जमीन को एलडीए ने बुधवार को वापस ले लिया. ताज की 30 साल की लीज भी खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब एलडीए ग्रीनबेल्ट पर कब्जा वापस लेकर यहां सार्वजनिक पार्क विकसित किया जाएगा. वहीं, होटल रेनसा और रिवरसाइड मॉल को आवंटित ग्रीनबेल्ट का अनुचित उपयोग मिलने पर लीज पहले ही निरस्त कर दी गई थी.

एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी

होटल ताज को 30 साल के लिए दी गई लीज 2019 में ही खत्म हो चुकी है. इसका नवीनीकरण नहीं हुआ है. वहीं, इस ग्रीनबेल्ट को विकसित कर आम जनता के प्रवेश के लिए इसे खुला रखने संबंधी एनजीटी के निर्देशों को भी पालित कराने का दबाव था. इसके उलट होटल प्रबंधन ने यहां इसके लिए कोई साइनेज तक नहीं लगाया. वहीं, आम लोगों के घूमने के लिए कोई साक्ष्य जैसे, आगंतुक रजिस्टर आदि नहीं दिखाया जा सका. पर्यटन विभाग को हर साल 1000 रूम आवंटन की शर्त को भी होटल प्रबंधन ने पूरा नहीं किया. इसके अलावा ग्रीनबेल्ट का व्यावसायिक उपयोग भी होते हुए मिला है. अब एलडीए इस ग्रीनबेल्ट को होटल की संपत्ति से अलग कर इसे सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित करेगा. इससे गोमतीनगर में एक नया पार्क मिल जाएगा.

रेनेसा ने विकसित नहीं की ग्रीनबेल्ट : वीसी का कहना है कि होटल रेनेसा को जो ग्रीनबेल्ट दी गई, उसे विकसित ही नहीं किया गया. इससे ग्रीनबेल्ट के आवंटन का उद्देश्य ही पूरा नहीं हुआ. वहीं, आम लोगों को भी इसका फायदा नहीं मिला. ऐेसे में आवंटन को निरस्त कर दिया गया था.

मॉल ने तो ग्रीनबेल्ट में बना दी पार्किंग : वीसी के मुताबिक रिवरसाइड मॉल को जो जगह ग्रीनबेल्ट के रूप में दी गई. वहां मॉल प्रबंधन ने पार्किंग बना दी. इस जगह को पार्किंग के लिए उपयोग किया जा रहा है. यह भी ग्रीनबेल्ट का व्यावसायिक इस्तेमाल है.

ये भी पढ़ें : मोती झील को पाटकर बेचने की तैयारी में भूमाफिया, मुक़दमा दर्ज

जमीनों को कब्जे में लेगा एलडीए : एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी का कहना है कि होटल ताज की ग्रीनबेल्ट की लीज 2019 में खत्म हो चुकी है. इसे वापस लेकर यहां सार्वजनिक पार्क विकसित किया जाएगा. होटल रेनसा और रिवरसाइड मॉल को भी ग्रीनबेल्ट का आवंटन हुआ था. विकास नहीं किए जाने पर इनके लीज आवंटन भी निरस्त कर दिए गए हैं. इन जमीनों को भी एलडीए अपने कब्जे में लेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :May 18, 2022, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.