ETV Bharat / city

चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार

author img

By

Published : May 30, 2022, 8:29 PM IST

वाहन चोर गैंग
वाहन चोर गैंग

राजधानी के विभूति खंड थाना पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग के चार शातिर आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.

लखनऊः राजधानी के विभूति खंड थाना पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया गया है. गैंग के चार शातिर आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सत्यम गुप्ता, श्याम किशोर वाजपेयी, रिजवान, अंकित श्रीवास्तव को विभूति खंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 14 चार पहिया वाहन बरामद किये गये हैं. साथ ही गाड़ी चोरी करने में उपयोग करने वाली चाबी का क्लोन कार स्कैनर भी बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में घटना को अंजाम देने वाला सरगना सत्यम गुप्ता कई बार कार चोरी की घटना में जेल जा चुका है. आरोपी आशियाना का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं कार चोरी की घटना में तीन अन्य आरोपी श्याम किशोर निवासी हरदोई, रिजवान निवासी सीतापुर, अंकित निवासी जानकीपुरम ने गैंग बनाकर कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसको लेकर पुलिस को कई बार शिकायत मिल चुकी थी. जिसके बाद आज मुखबिर से मिली सूचना पर चारों आरोपियों को विभूति खंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से होंडा, स्विफ्ट डिजायर, इनोवा, टाटा नेक्सान, स्कॉर्पियो, 5 हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी, होंडा सिटी, हांडा अमेज, मारुति स्विफ्ट और चाबी के क्लोन व स्कैनर बरामद किया गया है.

इस तरह चोरी को देते थे अंजाम: चाइनीज डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए चार पहिया वाहन को टारगेट कर ऑनलाइन तरीके से कनेक्ट कर लॉक को खोल लिया जाता था. जिसके बाद डिवाइस के माध्यम से पांच मिनट के अंदर अनलॉक कर गाड़ी को लेकर गैंग फरार हो जाते थे. वहीं चोरी को छिपाने के लिये पुरानी गाड़ियों को खरीदकर चोरी की गाड़ियों में नंबर प्लेट लगा लिया जाता था. इसके साथ ही चेचिस नंबर को बदल दिया जाता था.

ये भी पढ़ें : दबंग ने बुज़ुर्ग से मांगे रुपये, न देने पर बांके से कर दिया जानलेवा हमला

एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि आज चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 14 कार बरामद हुई हैं. जिनकी कीमत कुल 2.5 करोड़ बताई जा रही है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.