ETV Bharat / city

यूपी में बढ़ती आपराध‍िक घटनाओं पर अखि‍लेश का प्रदेश सरकार पर हमला

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:40 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में असामाजिक तत्व खुले आम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के अवैध धंधों में भाजपाई की संलिप्तता भी मिल रही है.

etv bharat
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी तत्व बे-रोकटोक लूट, हत्या और दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और मुख्यमंत्री उद्योगधंधे के लिए सुरक्षित माहौल के दावे कर रहे हैं. भाजपा सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद अपराधों के बढ़ने के पीछे सत्ता का संरक्षण मिलना मुख्य कारण है. सभी प्रकार के अवैध धंधों में भाजपाई की संलिप्तता भी मिल रही है.

इसे भी पढ़ेंः विधानमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए: रामनाथ कोविंद

सोमवार को जारी बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि प्रदेश के बुलन्दशहर में गनप्वाइंट पर सर्राफ से लूट की घटना विचलित करने वाली है. खुद थाने में इंस्पेक्टर और सिपाहियों द्वारा महिला पुलिस कर्मी से छेड़छाड़ की घटना शर्मनाक है. जब थानों में इस तरह की हरकतें हो रही है, तो बहन- बेटियां न्याय के लिए कहां जाए? भाजपा राज में दलित वर्ग की बहन-बेटियों से लगातार बढ़ रहे नृशंस अत्याचार और अपराध पर सख्त कदम उठाए जाने के बारे में सिर्फ झूठे आश्वासन और खोखले दावे ही किए जाते हैं.

उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ना चाहती हैं, अभिभावक पढ़ाना चाहते हैं. लेकिन भाजपा सरकार में बेटियां स्कूल कॉलेज नहीं जा सकती हैं. बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का नारा तो खूब उछाला जा रहा है पर वास्तविकता में जब बेटी अपराधियों की नजरों से नहीं बच पा रही है तो फिर बेटियां पढ़ने कहां जा सकती है? भाजपा ने उत्तर प्रदेश को जंगलराज बना दिया है.

यूपी में क्राइम कंट्रोल के बाहर हो गया है. बुलन्दशहर, मैनपुरी और बस्ती में युवतियों से दुष्कर्म की घटनाएं हुईं. पुलिस का रवैया इन सभी मामलों में अच्छा नहीं रहा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा नेतृत्व उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के बारे में सही तथ्य बताने से जानबूझ कर परहेज कर रहा है और लोगों को गुमराह करने में लगा है.

नेशनल क्राइम ब्यूरो (National Crime Bureau) के रिकॉर्ड बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के हालात बद-से बदतर होते जा रहे हैं. मंत्रियों के बेटे और भाई-भतीजे सभी सत्ता के नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थलों पर बेखौफ अधिकारियों को धमकाते दिखाई देते हैं. सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस का दावा कर रही हो परन्तु हकीकत में उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकारों ने लोगों की रोटी और रोजगार तो छीना ही उनका सुख-चैन और इज्जत से जीने के अवसर भी छीन लिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.