ETV Bharat / briefs

शामली: दो मंजिला इमारत जमींदोज, मासूम की मौत

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 6:51 PM IST

शामली में अचानक दो मंजिला इमारत धाराशायी हो गई.

उत्तर प्रदेश के शामली में अचानक दो मंजिला इमारत धाराशायी हो गई. इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है.

शामली: थाना भवन क्षेत्र में अचानक दो मंजिला मकान जमींदोज होने से एक मासूम की मौत हो गई. हादसे में एक अन्य मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मकान में करीब 35 लोग मौजूद थे. आस-पास के लोगों और पुलिस ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला. मकान गिरने की वजह पिलर धंसना बताया जा रहा है.

शामली में गिरी दो मंजिला इमारत.

जानें पूरा मामला

  • मामला हिंड गांव का है.
  • मंगलवार की सुबह अचानक मकान गिरने लगा.
  • मकान में रह रहे कुछ लोग बाहर निकल आए, जबकि कुछ लोग फंस गए.
  • 4 वर्षीय मासूम की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया.

दो मंजिला मकान था जो अचानक गिर गया. मकान में करीब 30 से 35 लोग रहते थे. मकान गिरने के दौरान कुछ लोग बाहर निकल गए और कुछ लोग फंस गए. इस दौरान एक बच्चे की मलबे में दबने से मौत हो गई.

-सुरेंद्र यादव, सीओ

Intro:UP SML INCIDENT 2019_ UPC10116



जनपद में एक दो मंजिला मकान अचानक जमींदोज हो गया. मलबे में दबने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मकान में सात परिवार मौजूद थे. सूचना पर जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया.
Body:शामली: यह हादसा थानाभवन क्षेत्र के गांव हिंड में हुआ. यहां गय्यूर अपने छह भाइयों के परिवार के साथ एक दो मंजिला मकान में रह रहा था. सुबह लगभग 7:30 बजे दूसरी मंजिल का लिंटर अचानक से भरभरा कर गिरना शुरू हो गया. घर से बाहर एक सदस्य ने जब लिंटर को दरकते देखा तो उसने शोर मचा दिया. घर में मौजूद 40 से 50 सदस्य शोर शराबा करते हुए घर से बाहर भागने लगे. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घर में मौजूद महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाला जबकि मकान में ही एक 6 वर्षीय बालक फैजान पुत्र आसिफ और ढाई वर्षीय मासूम जैद मकान के मलबे में दब गए.

एक बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर
. हादसे की सूचना पर गांव के लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई थी.

. लोगों ने मलबे में दबे दोनों बच्चों को पुलिस प्रशासन की मदद से बाहर निकाला, लेकिन 6 फैजान की मौके पर ही मौत हो गई.

. ढाई वर्षीय जैद को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

.घटना की सूचना पर शामली प्रशासन फायर ब्रिगेड जेसीबी आदि संसाधनों को लेकर मौके पर पहुंच गई थी.

. ग्रामीणों के अनुसार अगर घर के सदस्य समय से बाहर नही निकलते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

बाइट-जमील पूर्व प्रधान
बाइट-सीओ सुरेंद्र यादव
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.