ETV Bharat / bharat

लखनऊ में विमान को पीक ऑवर में उतरने को नहीं मिला रनवे, 45 मिनट हवा में चक्कर काटते-काटते घटा ईंधन तो दिल्ली लौटा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:53 AM IST

लखनऊ में पीक ऑवर में विमान को लैंड होने का सिग्नल नहीं मिला तो उसने हवा में चक्कर काटने शुरू कर दिए. इस बीच विमान का ईंधन घटने लगा. पायलट सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को वापस दिल्ली ले गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊः लखनऊ में दिल्ली से आए एक विमान को पीक ऑवर में उतरने का सिग्नल नहीं मिला. पायलट से कहा गया कि कुछ देर हवा में चक्कर काटो. इस दौरान विमान का ईंधन तेजी से घटने लगा. इस पर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फ्लाइट को वापस दिल्ली की ओर मोड़ा. यह फ्लाइट शाम को लखनऊ लौटी.

मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार एयर एशिया की एक उड़ान 45 मिनट तक लखनऊ के ऊपर चक्कर काटने के बाद दिल्ली लौट गई. बाद में यह फ्लाइट शाम को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारी गई. इसमें बैठे यात्री घंटो परेशान रहे. एयर एशिया की उड़ान संख्या आई5738 मंगलवार को दिन में 1:00 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी. लगभग 1:45 दोपहर यह फ्लाइट लखनऊ के ऊपर पहुंच गई. पीक अवधि होने के कारण उसे समय उड़ान भरने वाले विमान की संख्या काफी ज्यादा थी. इस कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को कुछ देर और हवा में चक्कर काटने के लिए कहा, ताकि रनवे खाली हो जाए. इस बीच विमान का ईंधन कम होने लगा. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एटीसी को सूचना देकर दिल्ली के लिए रूट मांगा और यह विमान लगभग 2:20 पर दिल्ली वापस रवाना हो गया. शाम करीब 5:00 बजे यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा.

लखनऊ आने वाले विमान पहुंचे झारखंड
इसी तरह सुबह इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6E453 जो की हैदराबाद से लखनऊ सुबह 8:00 बजे आनी थी लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने की वजह से यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर काफी देर चक्कर काटने के बाद झारखंड के लिए रवाना हो गया. झारखंड के रांची एयरपोर्ट पर सुबह 8:45 बजे यह फ्लाइट लैंड हुई.

दिल्ली से लखनऊ आने वाला विमान पहुंचा दिल्ली
वहीं, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो का विमान (संख्या 6e 2107) जोकि 8:30 बजे लखनऊ पहुंचना था लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा उतरने की अनुमति न मिलने के कारण काफी देर तक लखनऊ में चक्कर लगाने के बाद वापस दिल्ली भेज दिया गया. काफी देर बाद लखनऊ में मौसम सामान्य होने पर यात्रियों को लखनऊ भेजा गया.

खराब मौसम और रनवे का विस्तार न होने से समस्या
खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर पड़ना शुरू हो गया है जहां एयरपोर्ट प्रशासन ने मौसम से निपटने के लिए तमाम तकनीकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही थी. अब कोहरा शुरू हुआ है इसी दौरान कई विमान के अपने तय समय से विलंबित उड़ान भरने तथा कई विमान के डायवर्जन होने की सूचनाओं मिल रही है. इससे एयरपोर्ट प्रशासन की तैयारी की पोल खुल गई है. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की संख्या में तो लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन रनवे का विस्तार न होने के कारण विमान संचालन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है जिस कारण पीक अवधि में विमान के उतरने तथा टेक ऑफ करने में दिक्कत हो रही है.

ये भी पढ़ेंः जौनपुर में शराब पीने से मना करने पर बारातियों ने दो सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में नशेबाज बाप ने तीन माह की बेटी को पटक-पटक कर मार डाला, शव के साथ पत्नी को कमरे में किया बंद

Last Updated : Nov 29, 2023, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.