ETV Bharat / bharat

लखनऊ में नशेबाज बाप ने तीन माह की बेटी को पटक-पटक कर मार डाला, शव के साथ पत्नी को कमरे में किया बंद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 6:36 AM IST

लखनऊ में नशेबाज बाप ने तीन माह की बेटी को पटक-पटक कर मार डाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: राजधानी के पारा इलाके में रहने वाले एक नशेड़ी बाप ने अपनी तीन माह की मासूम बेटी को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना जब बच्ची की मां को लगी तो उसने अपने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नौनिहाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी पिता सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है,

पारा इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक सीतापुर की रहने वाली ममता ने करीब डेढ़ वर्ष पहले जिले के धरनाग निवासी सौरभ के साथ लव मैरिज की थी. पिछले एक साल से उसका पति सौरभ पारा के खुशहालगंज हरदोईया मोड़ के पास रस्तोगी गेस्ट हाउस में रहकर वहां गार्ड की नौकरी कर रहा है. ममता ने पुलिस को बताया कि सोमवार को सौरभ काफी नशे की हालत में रात करीब 10 बजे घर आया था. इस पर उससे काफी नोक झोंक हुई थी. इतना ही नहीं सौरभ ने पत्नी ममता की पिटाई भी की थी.

मासूम के शव के साथ पत्नी को कमरे में किया बंद
नशे की हालत में सौरभ ने अपनी पत्नी का हाथ भी तोड़ दिया. इतने से जब उसका मन नहीं भरा तो उसने बिस्तर पर सो रही तीन महीने की इकलौती बेटी पलक को उठाकर फर्श पर पटक दिया. सौरभ बेटी को तब तक पटकता रहा जब तक उसकी मौत नही हो गई. इसके बाद सौरभ ने मरी हुई बेटी और पत्नी को कमरे के अंदर से बंद कर दिया. दर्द से कराहती ममता रात भर बच्ची के शव को गोद में लेकर रोती बिलखती रही.

पति के सोने के बाद ममता किसी तरह घर से निकली और पडोसी मोहम्मद उमर की मां को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ममता की तहरीर पर बच्ची के पिता सौरभ के खिलाफ मारपीट और गैर इरादतन हत्या के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं मां ममता ने कहा कि उसने सोचा था कि बेटी को पढ़ा लिखाकर डॉक्टर बनाएंगी लेकिन पहले ही उसके पति ने उसकी गोद उजाड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः मंदिर-मस्जिदों में लगे कानफोड़ू लाउडस्पीकरों के खिलाफ एक्शन, प्रदेशभर में 3228 उतरवाए गए

ये भी पढे़ंः सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के टॉप अधिकारियों के कसे पेंच, मुख्य सचिव ने अफसरों को दी हिदायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.