ETV Bharat / bharat

Welcome Golden Boy: आज ढोल नगाड़े के साथ होगा नीरज चोपड़ा का स्वागत, जश्न का माहौल

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 12:12 PM IST

भारत के Golden Boy नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का नाम रोशन करने के बाद आज शाम अपने वतन लौटने वाले हैं. करीब 4 बजे के बाद इस स्टार एथलीट की फ्लाइट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.

Neeraj Chopra  Tokyo Olympics 2020  gold medalist Neeraj Chopra  Neeraj Chopra will visit India today  नीरज चोपड़ा  गोल्ड मेडल विजेता  टोक्यो ओलंपिक 2020  नीरज चोपड़ा आज आएंगे भारत  Welcome Golden Boy  Golden Boy  इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Welcome Golden Boy

हैदराबाद: भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक सदी से भी ज्यादा लंबे इंतजार के बाद भारत को एथलेटिक्स में ओलंपिक गोल्ड मेडल दिला दिया. भाला फेंक के फाइनल में उन्होंने 87.58 की दूरी तक भाला फेंका था.

बता दें, दिल्ली एयरपोर्ट पर नीरज चोपड़ा के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्हें रिसीव करने के लिए उनके गांव के लोग भी मौजूद रहेंगे. एक होटल में सम्मान समारोह रखा गया है, जिसमें कई पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी भी शामिल होंगे. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नीरज सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.

यह भी पढ़ें: इन तस्वीरों में टोक्यो ओलंपिक के 'पदकवीर', सिल्वर से शुरू सफर गोल्ड पर खत्म

टोक्यो ओलंपिक 2020 में कामयाबी की नई इबारत लिखने वाले नीरज ने चार पहले ही अपनी सफलता का एलान कर दिया था. साल 2017 में उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'जब सफलता की ख्वाहिश आपको सोने न दे...जब मेहनत के अलावा और कुछ अच्छा न लगे...जब लगातार काम करने के बाद थकावट न हो...समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला है. बता दें, नीरज ने इस ट्वीट को आज तक पिन करके रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.