ETV Bharat / bharat

Watch Video : युवक और स्कूटर सवार के बीच में भरभराकर गिरी दो मंजिला इमारत, देखें कैसे हुआ हादसा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 6:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के वार्ड नंबर 58 में एक दो मंजिला इमारत जर्जर घोषित (Building Collapse in Mathura) हो चुकी थी. लेकिन, उसे ध्वस्त नहीं किया गया था. आज सुबह बिल्डिंग अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में आने से एक छात्र और स्कूटर सवार युवक घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा में दो मंजिला इमारत गिरने का सीसीटीवी फुटेज

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा के गोविंद नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब काफी समय से जर्जर हालत में खड़ी दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर पड़ी. इमारत एक राहगीर और स्कूटर सवार के एकदम बीच में गिरी. हादसे की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देखते ही आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Mathura Building Collapse
मथुरा में जब दो मंजिला इमारत गिरी तब उसके पास एक गाय बंधी थी, जिसकी जान बच गई

छात्र और स्कूटर सवार युवक हुए घायलः पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. स्थानीय लोगों का कहना है, यह इमारत काफी समय से जर्जर हालत में खड़ी हुई थी जो अचानक से बुधवार की सुबह गिर पड़ी, जिसके चलते रास्ते से गुजर रहा एक छात्र और स्कूटर सवार व्यक्ति इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Mathura Building Collapse
दो मंजिला इमारत गिरते समय एक छात्र और एक स्कूटर सवार वहां से गुजर रहा था.

बिल्डिंग गिरने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गयाः बुधवार की सुबह हुई यह पूरी घटना पास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से अचानक से इमारत भरभरा गिर पड़ती है, जिसकी चपेट में दो लोग आते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष गोविंद नगर ललित भाटी ने बताया कि वार्ड नंबर 58 में कच्ची सड़क पर स्थित एक जर्जर मकान अचानक से गिर पड़ा है, जिसकी चपेट में कुछ राहगीर आए हैं. आनन फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Watch: रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके...वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 19, 2023, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.