ETV Bharat / bharat

सुपरस्टार रजनीकांत ने डिप्टी सीएम के साथ देखी 'जेलर' मूवी, CM Yogi से आवास पर की मुलाकात

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 8:18 PM IST

राजधानी में शनिवार को फिल्म स्टार रजनीकांत ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ 'जेलर' मूवी देखी. इस दौरान उन्होंने फिल्म को सफल होने की शुभकामनाएं दीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : फिल्म स्टार रजनीकांत इन दिनों लखनऊ के दौरे पर हैं. शुक्रवार शाम को वह लखनऊ पहुंचे थे. शनिवार को सुपरस्टार रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इसके बाद एक मॉल में वह अपनी फिल्म जेलर की स्क्रीनिंग में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ उन्होंने अपनी फिल्म देखी. डिप्टी सीएम ने फिल्म अभिनेता रजनीकांत के अभिनय की जमकर तारीफ की. कुछ देर तक फिल्म देखने के बाद जब डिप्टी सीएम बाहर निकले तो उन्होंने रजनीकांत से हुई मुलाकात को काफी सुखद बताया और इस फिल्म के सफल होने की शुभकामनाएं दीं, वहीं देर शाम सुपरस्टार रजनीकांत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की.




उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म 'जेलर' की स्क्रीनिंग के बाद बाहर निकलकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ' फिल्म 'जेलर' के नाम से बनी हुई फिल्म को कुछ देर देखने का मुझे भी मौका मिला. पूर्व निर्धारित मेरा कार्यक्रम कुछ पहले से तय था, अन्यथा पूरे समय उनके साथ बैठकर के फिल्म देखता. वैसे मैं रजनीकांत की फिल्में पिक्चर हॉल में जाकर भले न देखी हों, लेकिन अनेक फिल्में जरूर देखी हैं. उन्होंने कहा कि 'पार्टी का कार्यक्रम था, इस कारण मुझे निकलकर बाहर आना पड़ा. मैं उनका स्वागत करता हूं. फिल्म स्टार रजनीकांत ने भी उत्तर प्रदेश में हुए भव्य स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की खूबसूरती के भी खूब प्रशंसा की है.'





फिल्म स्टार रजनीकांत के राजधानी के एक मॉल में फिल्म देखने की जानकारी जैसे ही उनके चाहने वालों को मिली तो मॉल के बाहर ही जमकर भीड़ लग गई. प्रशंसक अपने चहेते सुपर स्टार रजनीकांत की एक झलक पाने को बेताब दिखे. बता दें कि रजनीकांत के फिल्म 'जेलर' देश भर में धूम मचा रही है. गदर 2 और ओएमजी 2 के साथ रिलीज हुई 'जेलर' कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए रजनीकांत विभिन्न राज्यों में भी जा रहे हैं. इसी क्रम में वह उत्तर प्रदेश पहुंचे. शनिवार शाम को उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ का आदेश, वाहनों पर जाति लिखने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Last Updated :Aug 19, 2023, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.