ETV Bharat / state

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज 16 से, उदयपुर को 6 जागरूकता वैन आवंटित

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 5:15 PM IST

viksit bharat sankalp yatra
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज 16 से

उदयपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज 16 दिसंबर से होगा. यह यात्रा 22 दिसंबर तक चलेगी. उदयपुर जिले को इसके लिए 6 जागरूकता वैन आवं​टित की गई है.

उदयपुर. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से गत 15 नवम्बर को प्रारंभ किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का राजस्थान में आगाज 16 दिसम्बर से प्रस्तावित है. इसके लिए उदयपुर जिले को 6 जागरूकता वैन आवंटित की गई हैं. अभियान को लेकर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने 16 से 22 दिसम्बर तक का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस दरम्यान प्रत्येक वैन प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी.

यह रहेगा रूटचार्ट: नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र में 16 दिसम्बर को जागरूकता वैन कैलाशपुरी व रामा से शुरू होगी. इस तरह 16 से अभियान में जुटने वाली वैन 22 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में जाएगी. इस दौरान प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण हो पाएगा.

पढ़ें: जोधपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज, केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले-वंचितों को केंद्र की योजनाओं से जोड़ेंगे

यह होंगे कार्यक्रम: प्रत्येक पंचायत पर जागरूक वैन पहुंचने पर स्वागत, प्रधानमंत्री का संदेश सुनाना, विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिलाना व यात्रा के संबंध में मूवी का प्रदर्शन किया जाएगा. मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सफल लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जाएंगे. सतत कृषि गतिविधियों के प्रदर्शन, ड्रॉन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धरती कहे पुकार के तहत स्वच्छता गीत, प्रश्नोत्तरी व स्वयं सहायता समूहों, विद्यार्थियों व स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. वहीं उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का सम्मान किया जाएगा.

पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा: 15 दिसम्बर से 26 जनवरी तक टोंक में होंगे कार्यक्रम

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ: अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पीएम आवास, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम व नैनो फर्टिलाइजर योजना के बारे में आमजन को जागरूक कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा.

पढ़ें: केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, 14 दिसंबर से होगा आगाज

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि, विश्वकर्मा, उज्ज्वला, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया-स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, अमृत योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस-उड़ान तथा वंदे भारत ट्रेन व अमृत भारत स्टेशन योजना की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त जनजाति बहुल जिलों में अनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों से जोड़ना, छात्रवृत्ति योजनाएं, वनाधिकार पट्टे-व्यक्तिगत एवं सामुदायिक तथा वन धन विकास केंद्र पर विशेष फोकस रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.