ETV Bharat / state

खेलों को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह, हर गाँव में खेल उत्सव का माहौल, बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे सभी मैदान में

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 10:40 AM IST

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Game in Udaipur
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक गेम्स में भाग लेते बुजुर्ग

उदयपुर में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रति लोगों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है. क्या बड़े-बुजुर्ग क्या महिलाएं..

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों को लेकर उदयपुर जिले में अपार उत्साह नजर आ रहा है. क्या बड़े-बुजुर्ग क्या महिलाएं सभी खेलों में उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं. गाँव-गाँव से खेलों की आ रही तस्वीरें यही बयान कर रही हैं. जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल निरंतर खेल गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो. पोसवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर गाँव में हो रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग हो और फीडबेक लेते रहें जिससे खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो.

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Game in Udaipur
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक गेम्स में भाग लेते बुजुर्ग

धार में घर-घर से निकले खिलाड़ी : जिले की ग्राम पंचायत धार में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में गाँव के बुजुर्गों और अक्सर घरों में ही रहने वाली महिलाओं में भी खेलों को लेकर उत्साह दिखा. जब गाँव के बुजुर्ग और महिलाएं खेलों में भाग लेने पहुंचे तो हर कोई हैरान और आश्चर्यचकित दिखा. खेल मैदान में समाज का हर वर्ग इस तरह घुल-मिल गया था मानों खेलों में भाग लेकर फिट राजस्थान, हिट राजस्थान का नारा जन-जन तक पहुंचाना ही अब इस गाँव का मुख्य ध्येय बन गया हो. खेल के बाद यहाँ सभी प्रतिभागियों ने मतदान करने की शपथ भी ली.

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Game in Udaipur
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल विक्टी साइन दिखाते युवा

गोतीपा और खरसान में उमड़ी भीड़ : वल्लभनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोतीपा में भी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर उत्साह दिखा. यहाँ दूसरे दिन भी खेलों में स्थानीय जन उमड़े रहे. खिलाड़ियों ने खोखो, कबड्डी, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में भाग लेकर संतुष्टि जाहीर की और सरकार का आभार व्यक्त किया. ऐसे ही खरसान में भी सुबह से ही खिलाड़ी मैदान में पहुंच गए और खेलों में भाग लेकर पूरे गाँव को स्वस्थ रहने और खेलों में भाग लेने का संदेश दिया.

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Game in Udaipur
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल भाग लेती ग्रामीण महिलाएं

पढ़ें Rajasthan Olympics 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने किया शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, खेल मंत्री अशोक चांदना ने कही ये बड़ी बात

कुराबड़ में उत्साहित बालिकाओं ने दिया विक्ट्री साइन : कुराबड़ में खेल प्रतियोगिताओं को लेकर बालिकाओं में काफी उत्साह दिखा. छात्राओं के ग्रुप ने विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी ली और खेलों को लेकर अपना उत्साह प्रकट किया. इसी तरह भींडर में भी बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबाल, क्रिकेट आदि खेलों में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. यहाँ खेल प्रतियोगिताओं को देखने दर्शन के रूप में ग्रामीण पहुंचे और तालियाँ बजा कर खेल रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

नवीन जिले सलूंबर में भी खेल बने जन-जन का अभियान : नवगठित जिले सलूंबर की ग्राम पंचायतों में भी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल जन अभियान के रूप में दिखे. पहले और दूसरे दिन लगातार प्रत्येक खेल प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के छात्र-छात्राएं, दिव्यांग, बुजुर्ग आदि पहुंचे और पूरे उत्साह से खेलों में भाग लिया. यहाँ पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने पहुँच कर खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय पुछा और खेलों में भाग लेकर देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की बात कही.

गांधी ग्राउंड में दूसरे दिन भी जारी रहा खेलों का अनुष्ठान : जिले के सबसे बड़े स्टेडियम महाराणा भूपाल स्टेडियम अथवा गांधी ग्राउंड में खेलों को लेकर अपार उत्साह खिलाड़ियों में नजर आया. उत्साह इतना अधिक था कि दोपहर गर्मी हो जाने के बावजूद खिलाड़ी मैदान से हटने को तैयार नहीं थे. यहाँ फूटबॉल, कबड्डी, बास्केटबोल, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. दिनभर नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, जिला खेल अधिकारी सुनीता भण्डारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आशा माँदावत सहित अन्य अधिकारी मॉनिटरिंग करते रहे और खिलाड़ियों के लिए हर आवश्यक सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद ही लौटे.

पहली बार ऐसा अभियान जिससे गाँव-गाँव जगी खेलों की अलख : राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर जिले की सभी ग्राम पंचायत में इन खेलों का आयोजन हो रहा है. कानोड़ से लेकर कोटड़ा तक और बड़गांव से लेकर झाड़ोल तक हर ग्राम पंचायत में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. हर उपखंड में उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, सीबीईओ आदि खेलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिले का हर पीईईओ, पीटीआई और खेल प्रशिक्षक इन खेलों के सफल आयोजन में जुटा हुआ है. जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल प्रतियोगिताएं हो रही है जो 10 अगस्त तक जारी रहेंगी. इसके पश्चात ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी.

Last Updated :Aug 10, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.