ETV Bharat / state

Rajasthan Olympics 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने किया शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, खेल मंत्री अशोक चांदना ने कही ये बड़ी बात

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 10:12 PM IST

Rajasthan Olympics 2023
Rajasthan Olympics 2023

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भव्य समारोह के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया. इस प्रतियोगिता में अबकी 58 लाख से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

सीएम अशोक गहलोत ने किया शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन किया. इस प्रतियोगिता के जरिए राज्य के 58.51 लाख खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. इसमें ग्रामीण खेलों में 46 लाख 12 हजार 365 व शहरी खेलों में 12 लाख 38 हजार 267 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इस आयोजन के तहत 11 हजार 252 पंचायत और 535 नगर निकायों में एक साथ खेल शुरू होंगे.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भव्य समारोह के रूप में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने किया. इस दौरान राज्य के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. वहीं, अब ग्रामीणों की ओर से कबड्डी एग्जीबिशन मैच भी खेला जाएगा. खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि 5 अगस्त से 18 सितम्बर तक होने वाले इन खेलों में 7-7 खेल स्पर्धाएं होंगी. इन खेलों में 58.51 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें भी जयपुर जिले के 2.50 लाख से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

इसे भी पढे़ं - Rajasthan Olympics 2023 : शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, 58 लाख से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर

कृष्णा पूनिया ने की सीएम की प्रशंसा : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कृष्णा पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर प्रशंसा की. पूनिया ने कहा कि सीएम गहलोत अस्वस्थ हैं. बावजूद इसके उनके भीतर का बाल मन उन्हें इस कार्यक्रम में खींचे ले आया है. सीएम से खिलाड़ियों ने उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और इसमें शामिल हुए. विधायक ने आगे कहा कि सीएम गहलोत ने राज्य के खिलाड़ियों को पंख देने का काम किया है. ऐसे में इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले ज्यादातर खिलाड़ी भविष्य में राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे.

सीएम गहलोत ने किया राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन

इस मौके पर खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच साल में खेलों का भूगोल और इतिहास बदल दिया है. एक इतिहास था, जब खेल विभाग में स्टेट ग्राउंड और स्टेट बजट से मुश्किल से 50 करोड़ रुपए तक सालाना खर्च होते थे. उसके मुकाबले पिछले फाइनेंशियल ईयर में खेल विभाग को बजट के माध्यम से 392 करोड़ रुपए दिए गए. वहीं, इस साल 500 करोड़ रुपए से ऊपर का बजट खेल विभाग को दिया गया है. चांदना ने आगे कहा कि वो समझते हैं कि राजस्थान के खेल प्रेमी और खिलाड़ी सीएम के खेलों पर विश्वास को कभी भूल नहीं पाएंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Olympics 2023 : सियासी दिग्गजों ने खेली कबड्डी, अलग-अलग टीम में नजर आए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और महेश जोशी

उन्होंने कहा कि सीएम ने बजट बढ़ाकर राज्य के खिलाड़ियों को नौकरियों की सौगात दी है. दो प्रतिशत कोटे में अमेंडमेंट होने से अब राजस्थान की जर्सी पहनने वाले बच्चे और बच्चियों आसानी से राजस्थान सरकार में जॉब ले पाएंगे. वहीं, तकरीबन 1500 खिलाड़ी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं. जब तक यह साल पूरा होगा 500 से 700 बच्चे और नीट की पूरी हो गई तो 2000 के आसपास बच्चे सरकारी नौकरी पाएंगे.

उदयपुर में खिलाड़ियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति - खिलाड़ियों के हुनर को आगे लाने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. उदयपुर में भी शनिवार को जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भव्य आगाज हुआ. गांधी ग्राउंड में जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस दौरान खिलाड़ियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में राज्य मंत्री जगदीश श्रीमाली, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

झालावाड़ में हुआ शहरी व ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ - झालावाड़ में शनिवार से शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ. इसके साथ ही आगामी दिनों में हजारों प्रतिभागी विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे. जिले के खेल संकुल में शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम मनीषा तिवारी ने किया. इस दौरान नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा सहित विभिन्न कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को खेल की भावनाओं से खेलने की शपथ दिलाई गई. वहीं, एसडीएम मनीषा तिवारी ने कहा कि जिले में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक 18609 रजिस्ट्रेशन शहरी क्षेत्र की प्रतियोगिताओं में हुए हैं.

  • राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल-2023 शुभारंभ समारोह | सवाई मानसिंह स्टेडियम https://t.co/OS78huCC62

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताएं में 7 खेल कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबॉल (महिला, पुरूष), खो-खो, रस्साकसी, (महिला), शूटिंगबॉल (पुरूष) वर्ग में आयोजित किए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में 60274 पुरूष, 40608 महिलाओं सहित कुल 100882 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जिनमें से पुरूष वर्ग में 5312 व महिला वर्ग में 4014 टीमों सहित कुल 9327 टीमों का गठन किया गया है. वहीं, शहरी क्षेत्र में कुल 18609 पंजीकरण हुए हैं, जिनमें 10760 पुरुष व 7849 महिलाएं शामिल हैं.

Last Updated :Aug 5, 2023, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.