ETV Bharat / state

राम मंदिर को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, प्रमोद तिवारी ने कहा-भाजपा नहीं चाहती थी राम मंदिर बने

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 7:47 PM IST

Congress leader Pramod Tiwari
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर राम मंदिर को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने.

प्रमोद तिवारी ने राम मंदिर को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अब राम मंदिर का मुद्दा भी देखने को मिल रहा है. जहां कांग्रेस और भाजपा की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. शनिवार को उदयपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर राम मंदिर को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद भाजपा के लिए यह चुनावी मुद्दा खत्म हो चुका है. भाजपा नहीं चाहती थी कि राम मंदिर बने.

उदयपुर में प्रचार-प्रसार के दौरान राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भाजपा कतई नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने. भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाना चाहती थी. लेकिन अब राम मंदिर बनने के बाद यह मुद्दा पूरी तरह से खत्म हो गया है. प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि बीजेपी चाहती थी कि हर चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे पर लोगों से वोट मांगे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने का जो आदेश दिया उसके बाद अब मंदिर बनने जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मंदिर के पास मस्जिद भी बन रही है.

पढ़ें: रामलला का राजस्थान को अनूठा आमंत्रण, अयोध्या से आए श्री राम मंदिर निमंत्रण के पीले चावल

प्रमोद तिवारी ने मीडिया सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रसार कर रहे हैं. आपको बता दें कि उदयपुर के परशुराम चौराहे पर मुख्यमंत्री की सभा के दौरान प्रमोद तिवारी ने गहलोत की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि पिछले 5 सालों में जिस तरह कांग्रेस सरकार ने राज किया और अधिक से अधिक योजनाएं लागू कर लोगों को लाभ पहुंचाया, उसकी वजह से अब एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.