ETV Bharat / state

वसुंधरा खेमे के बयानवीरों को कटारिया की दो टूक, कहा- पार्टी में कई तुर्रम खां पैदा हुए और चले गए

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 7:33 AM IST

Gulabchand Kataria statement, rhetoric of BJP leaders
नेता प्रतिपक्ष कटारिया का अपने ही नेताओं पर कटाक्ष

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने शुक्रवार को भाजपा के अंदर चल रही बयानबाजी (Statement of BJP Leaders) पर प्रतिक्रिया दी. कटारिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति तिलक लगाकर सामने आ जाए तो वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है. भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड ताकतवर है और वही सब कुछ तय करता है.

उदयपुर. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने 'इमरजेंसी' की बरसी के मौके पर कांग्रेस पर जमकर आरोप मढ़े. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की ओर से लगाए गए आपातकाल (Emergency) को उन्होंने लोकतंत्र पर हमला बताया. इस दौरान कटारिया ने उन बातों को भी साझा किया जो आपातकाल के समय घटित हुईं थीं. इस बीच उन्होंने राजस्थान भाजपा के अंदर चल रही बयानबाजी को लेकर भी अपनी राय रखी. कटारिया ने कहा भाजपा व्यक्ति विशेष की ना होकर विचारधारा वाली पार्टी है. उन्होंने कहा हम लोग कार्यकर्ताओं की बदौलत जीत कर आते हैं.

नेता प्रतिपक्ष कटारिया का अपने ही नेताओं पर कटाक्ष

कटारिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति तिलक लगाकर सामने आ जाए तो वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है. भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड पार्टी में ताकतवर है वही सब कुछ तय करता है. इस तरह का कोई मौसम नहीं है ना ही इस समय कोई चुनाव है जिससे कि इस विषय पर इस तरह की चर्चा हो लेकिन कुछ लोग अपनी वफादारी दिखाने के लिए और अपने नेता को बताने के लिए इस तरह की बात कहते हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पार्टी में कई तरह के तुर्रम खां पैदा हुए और चले गए. हमारी पार्टी खून पसीने से चलने वाली पार्टी है.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इसीलिए डूब रही है क्योंकि व्यक्ति आधारित पार्टी बन गई है और विचार को छोड़ दिया है. इसके साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते कई आरोप लगाए.

बिन मौसम बारिश कर रहे-

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि अभी ऐसा मौसम नहीं है जिससे कि वर्तमान चर्चाओं पर कुछ कहा जाए. किसे सीएम बनाया जाए यह नेतृत्व तय करता है. कटारिया ने कहा कि वे बिन मौसम बारिश कर रहे हैं. इसलिए अभी कोई मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं हो रहा. इसलिए कुछ लोग बयान बाजी कर अपनी वफादारी तय करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: आपातकाल की बरसी पर कटारिया ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बेनीवाल के लिए कहीं ये बातें

बेनीवाल पर कटारिया ने साधा निशाना...

कटारिया ने हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा कि बेनीवाल सर्व प्रमुख संपन्न व्यक्तित्व है. उनकी जो इच्छा होती है वह बोल देते हैं. उनकी हम क्या बराबरी करें. उनको इस सच्चाई का पता अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ में नहीं होने पर चलेगा. इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.