ETV Bharat / state

भूसे की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही 60 लाख रुपए की शराब पकड़ी, ट्रक चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : May 13, 2023, 11:16 PM IST

illegal liquor worth Rs 60 lakh seized
भूसे की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही 60 लाख रुपए की शराब पकड़ी, ट्रक चालक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी में अवैध अंग्रेजी शराब की 802 पेटियां जब्त की हैं. बरामद शराब की कीमत 60 लाख रुपए है. मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

श्रीगंगानगर. पुलिस ने पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़ी गई शराब की कीमत 60 लाख रुपए है. यह शराब एक ट्रक में चावल के भूसे में छिपाकर ले जा रही थी. ट्रक में अंग्रेजी शराब की 802 पेटियां भरी हुई थीं.

एसपी परिस देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने जिले भर में मादक पदार्थो और अपराध के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत यह कार्रवाई जिले के राजियासर थाना इलाके में की गई. उन्होंने बताया कि राजियासर पुलिस थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा को इस इलाके में शराब तस्करी होने की सूचना प्राप्त हुई थी. ऐसे में एसआई पृथ्वीराज और उनकी टीम ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी की.

पढ़ेंः झालावाड़: पुलिस ने 50 लाख कीमत की अवैध शराब की जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान एक ट्रक आता दिखाई दिया. ट्रक संदिग्ध होने पर इसकी तलाशी ली गयी. इस दौरान ट्रक ड्राइवर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. तलाशी के दौरान ट्रक में शराब की 802 पेटियां बरामद हुई. यह शराब की पेटियां चावल के भूसे के पीछे छिपा कर रखी गयी थी. पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंः डूंगरपुर: पुलिस ने गुजरात से सटे कुंडली बॉर्डर पर कार से बरामद की 33 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब, आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि ट्रक चालक गोरधन राम पुत्र किशनाराम बाड़मेर जिले के नांद पुलिस थाना का निवासी है. प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ट्रक ड्राइवर ने बताया कि यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी. थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.