ETV Bharat / state

जोधपुर : पिस्टल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:25 PM IST

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
जोधपुर में पुलिस ने 3 अवैध पिस्टलों के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जोधपुर में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन अवैध पिस्टल भी बरामद की है. वहीं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है, जिसमें और भी मामले सामने आ सकते हैं.

जोधपुर. पंचायत चुनावों को लेकर अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत डीएसटी और उदयमंदिर थाना पुलिस को सफलता मिली है. टीम ने तीन अवैध पिस्टल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

जोधपुर में पुलिस ने 3 अवैध पिस्टलों के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि पुलिस की ओर से कमिश्रेट में अवैध हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सूचना मिली कि मंगल सिंह नामक युवक अपने साथियों के साथ पब्लिक पार्क में आया हुआ है. आरोपी के पास अवैध हथियार है. इस पर पुलिस दबिश देकर आरोपी युवक मंगल सिंह को हिरासत में लिया.

पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए युवक से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दोनों बस स्टैंड के पास है जिस पर पुलिस ने मंगल के कहे अनुसार आरोपी भैराराम जाट और आकाश पंवार को हिरासत में लिया गया और तलाशी के दौरान आरोपियों से 3 पिस्टल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस आरोपियों से हथियार खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- RLP विधायक ने खोली चिकित्सा व्यवस्था की पोल, कहा- क्वॉरेंटाइन के दौरान एक बार भी घर नहीं आई स्वास्थ्य जांच की टीम

उदय मंदिर थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपों से हथियारों की खरीद-फरोख्त मामले को लेकर भी पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.