ETV Bharat / state

सिरोही: बिना अनुमति कबड्डी का आयोजन, बंद करवाने गई पुलिस पर पथराव

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 6:39 PM IST

बिना अनुमति कबड्डी का आयोजन

सिरोही की मंडार थाना इलाके में बिना अनुमति कबड्डी का आयोजन किया जा रहा था. इस पर जब पुलिस लोगों से समझाइश करने गई तो ग्रामीणों की ओर से पुलिस पर पथराव कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीलार्च भी किया. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

सिरोही. जिले की मंडार थाना क्षेत्र स्थित करेली गांव में बुधवार देर रात को कबड्डी खेल का आयोजन हो रहा था, जिस पर पुलिस के अधिकारी और जवान खेल को बंद करवाने गए. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता की और उन पर पथराव कर दिया. उसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए मोके पर मौजूद ग्रामीणों को खदेड़ा.

बिना अनुमति कबड्डी का आयोजन

जानकारी के अनुसार जिले के रेवदर उपखंड के करेली गांव में ग्रामीणों द्वारा कबड्डी खेल का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें आसपास के गांवों की करीब 12 से अधिक टीम भाग ले रही थी. बुधवार देर रात को आयोजन के दौरान भारी भीड़ होने की खबर मंडार पुलिस को मिली. इस पर मंडार थाना पुलिस मय जाप्ते के साथ मोके पर पहुंची और खेल को बंद करने के लिए कहा. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने खेल को बंद करने से मना करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता की.

पढ़ें- हरियाणा से गुजरात भेजी जा रही 60 लाख की अवैध शराब जब्त, चालक भी गिरफ्तार

गौरतलब है कि कोविड को देखते हुए इस प्रकार के आयोजनों पर रोक है. मौके पर मौजूद भारी भीड़ को देखते हुए मंडार पुलिस ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया, जिस पर रेवदर सीओ नरेंद्र सिंह, रेवदर थानाधिकारी पदम पाल सिंह सहित रेवदर, अनादरा और अन्य अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और समझाइस की. लेकिन ग्रामीण नहीं मानें और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

पथराव के दौरान सीओ, रेवदर एसओ सहित अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आई. गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई. पुलिस पर पथराव होता देख पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग कर लाठीचार्ज किया और लोगों को मौके से हटाया. इसके साथ ही पुलिस ने 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही करीब 20-25 बाइक के साथ मौके पर मौजूद साउंड सिस्टम को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

वहीं, जानकारी में सामने आया है कि पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के दौरान कई ग्रामीण भी चोटिल हुए है. वहीं, घटना की जानकारी लेने के लिए पुलिस के आलाधिकारी भी मंडार पहुंचे और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.