ETV Bharat / state

पंचायत समिति सिरोही के सदस्यों के लिए लाॅटरी सम्पन्न

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:57 PM IST

लाॅटरी सम्पन्न

पंचायत समिति सिरोही के सदस्यों के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में लाॅटरी सम्पन्न हुई. पंचायत समिति सिरोही के 17 निर्वाचन क्षेत्रों एवं सीमाओं के परिसीमन को अंतिम रूप देकर प्रकाशन किया गया.

सिरोही. जिला परिषद सिरोही के वार्डो (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्र) के अंतिम प्रारूप में पूर्व में ग्राम पंचायत जावाल का संपूर्ण क्षेत्र वार्ड संख्या 02 में सम्मिलित था. ग्राम पंचायत जावाल का संपूर्ण क्षेत्र नगरपालिका जावाल के रूप में अधिसूचित होने से इस वार्ड में से ग्राम पंचायत जावाल का संपूर्ण क्षेत्र हटाया गया. इस प्रकार पंचायत समिति सिरोही के 17 निर्वाचन क्षेत्रों एवं सीमाओं के परिसीमन को अंतिम रूप देकर प्रकाशन किया गया.

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 अन्तर्गत पंचायती अधिनियम 1994 के प्रावधानानुसार पंचायत समिति सिरोही के पंचायत समिति सदस्यों के पदों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के लिए आरक्षण तथा महिला आरक्षण लाॅटरी की ओऱ से पुनः निर्धारित करने के लिए बैठक की गई. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आत्मा सभागार में हुई. पूरी हुई लाटरी के अनुसार वार्ड नम्बर 01 अनारक्षित, 02 अनुसूचित जाति महिला, 03 व 04 अनारक्षित महिला, 05 अनुसूचित जाति, 06 अनारक्षित महिला, 07 अन्य पिछडा वर्ग महिला, 08 अनारक्षित, 09 अनुसूचित जनजाति, 10 अनुसूचित जाति, 11 अनारक्षित, 12 अनारक्षित महिला, 13 अन्य पिछडा वर्ग, 14 अनुसूचित जाति महिला, 15 अनारक्षित, 16 अन्य पिछडा वर्ग व 17 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए.

पढ़ें: राजस्थान में अनलॉक- 3 की तैयारी, गहलोत कैबिनेट की बैठक कल, नई गाइडलाइन को मिलेगी मंजूरी

बैेठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गितेश श्रीमालवीय, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार निरज कुमारी, विकास अधिकारी रानू इंकिया, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य समेत अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.