ETV Bharat / state

Accident in Sirohi: नाली निर्माण के दौरान दीवार ढही, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 7:40 PM IST

Accident in Sirohi
Accident in Sirohi

सिरोही में रविवार शाम को निर्माणाधीन दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत (labour dies due to wall collapse in sirohi) हो गई. हादसे में एक अन्य महिला मजदूर घायल हो गई. घायल को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र (Accident in Sirohi) के रेलवे की डीएफसी लाइन पर हादसा हो गया. रविवार शाम को यहां एक दीवार का निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान काम करते समय दीवार ढह गई जिसमें एक मजदूर दब गया और महिला श्रमिक घायल (labour dies due to wall collapse in sirohi) हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी, शहर थाना पुलिस मौके पर और दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार डीएफसी लाइन पर पानी निकासी के लिए नाली निर्माण करवाई जाने को लेकर पटरी लाइन के नीचे करीब 4 फीट से लेकर लाइन तक दीवार निर्माण का कार्य चल रहा था. श्रमिक नीचे खड़े रहकर दीवार का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक से दीवार ढह गई जिसमें एक मजदूर दब गया और एक महिला श्रमिक घायल हो गई.

पढ़ें. सीमेंट फैक्ट्री में श्रमिक की मौत के बाद तोड़फोड़, वाहन फूंके...पुलिस पर पथराव

मौके पर जुटे लोगों में श्रमिकों को राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान निचलागढ़ निवासी श्रमिक पपलाराम की मौत हो गई. घटना में घायल महिला श्रमिक का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.