ETV Bharat / state

माउंट आबू के जंगलों में फिर लगी आग

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:18 PM IST

दमकल कर्मियों ने बुझाई आग, माउंट आबू सिरोही समाचार,  Fire in the jungles of Mount Abu,  Forest Department workers and fire personnel arrived
माउंट आबू के जंगलों में आग

माउंट आबू के जंगलों में आग लगने से एक बार फिर अफरातफरी मच गई. जंगलों से धुंआ और लपटें उठती देखकर लोगों ने दमकल और वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग कर्मी और दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

माउंट आबू. (सिरोही). जिले के माउंट आबू के जंगलों मे लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है. यहा मंगलवार को देलवाड़ा के पास जंगलों मे आग लगी थी तो बुधवार को गंभीरी नाले और चंडेला की पहाड़ियों में आग लगने की घटना सामने आई. समय रहते वन विभाग और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अरावली की पहाड़ियों में आग लगने का सिलसिला जारी है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी आग लगने की घटना सामने आई. बुधवार को आबूरोड मार्ग पर गंभीरी नाले में आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. मौके पर नगरपालिका की दमकल को बुलाया गया और दमकल की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें: दर्दनाक: भरतपुर में दम घुटने से 3 बच्चियों की मौत, खेल-खेल में लॉक कर दी थी वैन की विंडो

गंभीरी नाले में दूसरी बार यह आग लगने की घटना सामने आई है. पूर्व में भी इसी जगह आग लग चुकी है. इसी प्रकार माउंटआबू के पिछली छोर पर चंडेला को पहाड़ियों में भी आग लगी जिसपर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका.

करधनी क्षेत्र में लगी आग

करधनी. जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में अचानक आग लगने की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. करधनी के बाढ़पिथावाश के वन विभाग क्षेत्र में अचानक घास फूस व झाड़ियों वाले इलाके में आग लग गई. ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से वन क्षेत्र में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया पर सफलता नहीं मिली.करधनी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सुचना देने पर करीब आधा घंटे बाद वन विभाग क्षेत्र में लगी आग को काबू पाया. करधनी थानाधिकारी राजेश बाफना ने बताया कि किसी अज्ञात कारणों की वजह आग लग गई थी जिस पर काबू पाया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.