ETV Bharat / state

सीकरः जलदाय विभाग के सामने महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:44 PM IST

महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, Women protesting
महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

सीकर के खंडेला में मंगलवार को वार्ड 24 के कॉलोनी वासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के सामने मटका फोड़कर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन किया जाएगा.

खंडेला (सीकर). जिले के रींगस नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 24 के भैरूनाथ कॉलोनी वासियों ने मंगलवार को पेयजल की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के सामने मटका फोड़कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

कॉलोनीवासी रामू सिंह पूनिया ने बताया कि जलदाय विभाग के कार्मिक 6 वर्ष पहले पानी के कनेक्शन के लिए आवेदित फाइलों को दबा रखा है और कॉलोनी में बार-बार जाकर अवैध कनेक्शन काटने की धमकियां दे रहा है. ऐसे में मंगलवार को कॉलोनी वासी एकजुट होकर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंचे और महिलाओं द्वारा पेयजल के लिए खाली मटके फोड़कर विरोध-प्रदर्शन किया गया.

साथ ही पुरुषों द्वारा अधिकारियों से बातचीत कर 6 साल से दबी हुई फाइलों को निकलवाया गया. जिन पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कॉलोनी वासियों के पहुंचने की सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी कार्यालय से नदारद हो गए.

पढ़ेंः Special: अभाव के बीच भी इन युवाओं के दिलो-दिमाग में बस देश भक्ति का जज्बा

वहीं कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी कि जलदाय विभाग द्वारा आवेदित फाइलों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन किया जाएगा. इस अवसर पर रामूसिंह पूनिया, हरफूल पेंटर, शायर सिंह, जितेंद्र मावर, श्याम सुंदर वर्मा, पुष्पा, सविता, सुमित्रा, मंजु, कविता, झमकु, सुमन, कमला मौजूद थे.

Intro:खण्डेला (सीकर)
रींगस में जलदाय विभाग के सामने पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओं ने फोड़े मटके

6 साल से जलदाय विभाग के कार्मिक द्वारा आवेदित फाइलें को दबाना का लगाया आरोप

प्रदर्शन के दौरान विभाग के अधिकारी रहे नदारद

समस्या का समाधान नहीं होने पर कॉलोनीवासियों ने अनशन की चेतावनी


Body:खण्डेला(सीकर) सीकर जिले कि रींगस नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 24 के भैरूनाथ कॉलोनी वासियों ने मंगलवार को पेयजल के लिए जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के सामने मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनीवासी रामू सिंह पूनिया ने बताया कि जलदाय विभाग के कार्मिक 6 वर्ष पहले पानी के कनेक्शन के लिए आवेदित फाइलों को दबा रखे थे और कॉलोनी में बार-बार जाकर अवैध कनेक्शन काटने की धमकीयां दे रहे थे इस पर मंगलवार को कॉलोनी वासी एकजुट होकर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंचे और महिलाओं द्वारा पेयजल के लिए खाली मटके फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही पुरुषों द्वारा अधिकारियों से बातचीत कर 6 साल से दबी हुई फाइलों को निकलवाया गया जिन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। कॉलोनी वासियों के पहुंचने की सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी कार्यालय से नदारद हो गए। कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी कि जलदाय विभाग द्वारा आवेदित फाइलों पर कार्यवाही नहीं हुई तो जल्द ही आमरण अनशन किया जाएगा। इस अवसर पर रामूसिंह पूनिया, हरफूल पेंटर, शायर सिंह, जितेंद्र मावर, श्याम सुंदर वर्मा, पुष्पा, सविता, सुमित्रा, मंजु, कविता, झमकु, सुमन, कमला आदि मौजूद थे।

बाईट- रामु सिंह पुनिया कॉलोनीवासी रींगसConclusion:खण्डेला (सीकर)
रींगस में जलदाय विभाग के सामने पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओं ने फोड़े मटके

6 साल से जलदाय विभाग के कार्मिक द्वारा आवेदित फाइलें को दबाना का लगाया आरोप

प्रदर्शन के दौरान विभाग के अधिकारी रहे नदारद

समस्या का समाधान नहीं होने पर कॉलोनीवासियों ने अनशन की चेतावनी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.