ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ ने दाखिल किया नामांकन, बोले- डोटासरा न डरने वाला है न घबराने वाला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 3:39 PM IST

PCC Chief Govind Singh Dotasara,  Govind Singh Dotasara filed nomination
पीसीसी चीफ ने दाखिल किया नामांकन.

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद हुई सभा में डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधा.

सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद डोटासरा सभा को संबोधित करने लक्ष्मणगढ़ के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे.

सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि चाहे ईडी बुलाए, चाहे इनकम टैक्स या सीबीआई गोविंद डोटासरा न डरने वाला है न घबराने वाला है. गोविंद डोटासरा के डरने का मतलब है कि लक्ष्मणगढ़ डर गया. गोविंद डोटासरा के घबराने का मतलब है लक्ष्मणगढ़ घबरा गया. उन्होंने कहा कि मैं सुभाष महरिया को कहना चाहता हूं कि नाम आपने खराब कर दिया.

पढ़ेंः Rajasthan Election : ज्योति मिर्धा ने किया नामांकन, कहा- RLP के रूप में एक गिरोह चला रहे हनुमान बेनीवाल

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर साधा निशानाः वहीं, सभा को संबोधित करते हुए गुजरात से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अनगिनत योजनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाकर दिखा दो कि गहलोत की सरकार गुजरात सरकार से अच्छी है. वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता मोहन प्रकाश ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसान शहीद हो गए, लेकिन मोदीजी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि डोटासरा ने सुभाष महरिया को कांग्रेस ज्वाइन करवाकर टिकट देकर भाई की भूमिका निभाई. आज सुभाष महरिया ने भाजपा प्रत्याशी बनकर विश्वासघात किया है. विधायक राजकुमार शर्मा व मुकेश भाकर ने भी ईडी को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए. वहीं, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मैं ईडी वालों को कहना चाहता हूं कि आपने शेर के मुंह में हाथ डाला है. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो भाजपा को अपने किसी नेता को आगे करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.