ETV Bharat / state

सीकर: कोविड सेंटर से 9 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, 98 संक्रमित भर्ती

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:40 PM IST

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sikar news, rajasthan news
खंडेला के कोविड सेंटर से 9 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, 98 कोरोना संक्रमित भर्ती

खंडेला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से नया कोविड सेंटर बनाया गया था. जिसमें कोरोना संक्रमण के 98 मरीज भर्ती किए गए हैं. जिसके बाद मंगलवार को सेंटर से 9 मरीजों को एक-एक पौधा देखकर डिस्चार्ज किया गया है.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से कोविड सेंटर बनाया गया था. जिसमें इस समय कोरोना संक्रमण के 98 मरीज भर्ती किए गए हैं.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sikar news, rajasthan news
खंडेला के कोविड सेंटर से 9 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, 98 कोरोना संक्रमित भर्ती

इसके साथ ही मंगलवार को सेंटर से 9 मरीजों को एक-एक पौधा देखकर डिस्चार्ज किया गया है. कोविड सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि सेंटर पर 71 पुरुष और 27 महिला सहित कुल 98 मरीज भर्ती हैं.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. बता दें कि नए कोविड सेंटर में ब्लॉक खंडेला, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और पलसाना के मरीज भर्ती किए गए हैं. मंगलवार को सेंटर से मरीजों को दोबारा से कि गई जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 9 मरीजों को एक एक पौधा देखकर डिस्चार्ज किया गया है.

डिस्चार्ज किए गए मरीजों को दिशा निर्देश देते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारीक ने कहा है कि, घर पर रहकर आदेशों की पालना करें और किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आना है.

पढ़ें: भीलवाड़ा : रोडवेज बस स्टैंड में 24 घंटे से नहीं आई बिजली, यात्री और दुकानदार परेशान

इस दौरान उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार सुमन चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारीक, सीएचसी प्रभारी डॉ. कैलाश चौधरी, कोविड सेंटर नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार, सफाई निरीक्षक हरि सिंह, पार्षद अमित शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.