ETV Bharat / state

सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:02 AM IST

funeral of policeman, death of policeman in Sikar road accident
पुलिसकर्मी का अंतिम संस्कार

सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके के थेथलिया ग्राम निवासी पुलिस के जवान का सुजानगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव थेथलिया में किया गया.

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके के थेथलिया ग्राम निवासी पुलिस के जवान का सुजानगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने पर उसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव थेथलिया में किया गया. मृतक थेथलिया निवासी महेश बड़जाती चूरू जिले में कार्यरत था.

जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर जाते समय रोडवेज बस से उतर रहा था कि उसका पैर फिसल गया और रोडवेज बस के नीचे आ गया. जिससे बस के पीछे का टायर उसके ऊपर से निकल जाने से उसकी मौत हो गई. मौत की खबर लगते की परिवार जनों की हालत नाजुक हो गई और उसके परिजनों का रो रो के बुरा हाल है. जवान की मौत की खबर लगते ही गांव में सन्नाटा छा गया.

पढ़ें- इफको के क्षेत्रीय अधिकारी से मारपीट मामले में 5 आरोपी पुलिस हिरासत में, पत्नी से अवैध संबंध के चलते दी थी सुपारी

शुक्रवार दोपहर को जैसे ही जवान की पार्थिव देह को पैतृक गांव लाया गया तो गांव में दर्शनों के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. जवान के अंतिम संस्कार में चूरू पुलिस अधीक्षक नारायण ऐंगल, चूरू पुलिस उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद, फतेहपुर पुलिस उपाधीक्षक राजेश विधार्थी, सदर थाना प्रभारी करण सिंह खांगरोत सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों ने मृतक पुलिसकर्मी महेश बड़जाती को अंतिम विदाई दी. चूरू से पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी. मृतक जवान अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.