ETV Bharat / state

Road Accident in sikar: तीन अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, आठ घायल

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 7:21 PM IST

Road Accident in sikar
Road Accident in sikar

सीकर में तीन अलग-अलग हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे 11 पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो हुई है. जबकि, दो अन्य अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग घायल हुए हैं.

पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी

फतेहपुर (सीकर). जिले में तीन अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. फतेहपुर सदर इलाके में मयूर होटल के सामने नेशनल हाइवे संख्या 11 पर कार और पिकअप के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, नेशनल हाइवे 11 पर ही ट्रेलर और कार के बीच में हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. इसी प्रकार रामगढ़ कस्बे में बाईपास पर पाम ऑयल से भरे टैंकर से हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

पिकअप का टायर फटाः पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि सदर थाना इलाके के मयूर होटल के सामने पिकअप और कार के बीच में हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान रफीक पुत्र रमजान निवासी सीकर, फारूक पुत्र इस्माईल निवासी लूणकरणसर तथा विक्की शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में घायल समीर, सोयब और साऊद को सीकर रैफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिकअप का टायर फटने के कारण वह अनियंत्रित होकर कार से भिड़ गई. पिक-अप में भेड़ बकरियां भरी हुई थी तथा चार लोग सवार थे. वहीं, कार में दो लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Kota: बाइक को टक्कर मार पलटी निजी बस, एक की मौत, 12 घायल

उन्होंने बताया कि फतेहपुर सदर इलाके में नेशनल हाइवे पर ट्रेलर व कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में ठेडी निवासी अशोक पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई. कार में 6 लोग सवार थे. सभी देशनोक करणी माता के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. इसी प्रकार रामगढ़ कस्बे में पाम ऑयल से भरा हुआ टैंकर गधा गाड़ी से टकराकर अनियंत्रित हो गया और तीन ऑटो रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया. टैंकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.