ETV Bharat / state

Tigress Sultana in Ranthambore National Park: टूरिस्ट वाहनों के पीछे दौड़ी बाघिन सुल्ताना, पर्यटकों की बढ़ीं धड़कनें

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 8:36 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 9:16 PM IST

Tigress Sultana in Ranthambore National Park
Tigress Sultana in Ranthambore National Park

नए साल पर रणथम्भौर नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान बाघिन सुल्ताना (Tigress Sultana in Ranthambore National Park) अचानक पर्यटकों की जिप्सी के पीछा दौड़ पड़ी. इससे पर्यटक घबरा गए. जिप्सी चालकों ने बैक गियर में गाड़ी भगाई और बाघिन से दूर ले गए. कुछ देर बाद बाघिन भी लौट गई तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली.

सवाई माधोपुर. नए साल पर रविवार को रणथम्भौर नेशनल पार्क में जंगल सफारी करने आए पर्यटकों की धड़कनें उस समय बढ़ गई जब बाघिन सुल्ताना उनकी जिप्सी के पीछे (Tigress Sultana chase tourist jeep in Ranthambore National Park) दौड़ पड़ी. सफारी करा रहे जिप्सी चालकों ने अपनी सूझबूझ से वाहन को पीछे किया और फिर बाघिन ने भी पर्यटकों का रास्ता छोड़ दिया. इससे पहले भी बाघिन सुल्ताना पर्यटकों के वाहनों के पीछे दौड़ चुकी है.

सुबह जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के आसपास साइटिंग के दौरान बाघिन टी-107 सुल्ताना (Tigress Sultana in Ranthambore National Park) अचानक पर्यटकों से भरी दो जिप्सियों के सामने आ गई. पहले तो बाघिन देख सभी उसकी फोटो लेने लगे लेकिन अचानक बाघिन को जिप्सी की तरफ बढ़ते देख पर्यटक घबरा गए. चालकों ने जिप्सी पीछे ती तो बाघिन उनके वाहनों की तरफ भागने लगी इससे पर्यटक की जान सांसत में आ गई. हालांकि दोनों जिप्सी चालकों ने अपनी सूझबूझ से वाहनों को बाघिन की जद से दूर कर लिया. थोड़ी देर पीछा करने के बाद बाघिन भी रुक गई और अपना रास्ता बदल दिया. बाघिन के जाने पर जिप्सी में सवार पर्यटकों और चालक ने राहत की सांस ली.

पढ़ें. Ranthambore National Park: अचानक टूरिस्ट गाड़ियों के बीच में आ गई बाघिन 'सुल्ताना', 10 मिनट तक हुआ दीदार, देखें वीडियो

चालक ने बैक गियर में दौड़ाई जिप्सी

सुबह की पारी में जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के पास टाइगर सफारी के दौरान बाघिन सुल्ताना दिखाई दी तो पर्यटकों का उत्साह बढ़ गया. बाघिन को देखने के लिए टूरिस्ट गाड़ियों का जमावड़ा लग गया. इससे बाघिन अचानक आक्रामक हो गई और पर्यटकों से भरी दो जिप्सी के पीछे भागने लगी. जिप्सी के चालकों ने लगभग तीस मीटर तक बैक गियर में गाड़ी दौड़ाई और वाहन को बाघिन की पहुंच से दूर ले गए. बाघिन से दूर होने पर जिप्सी में सवार पर्यटकों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें. रणथम्भौर नेशनल पार्क सफारी : अब पर्यटकों को होटल लेने नहीं जाएंगे पर्यटक वाहन

बाघिन ने पूर्व में भी किया था गाड़ी पर चेज

रणथम्भौर में इससे पहले भी बाघिन सुल्ताना के टूरिस्ट वाहन को चेज करने का मामला सामने आया था. बाघिन सुल्ताना अब तक दो बार टूरिस्ट वाहनों के पीछे दौड़ चुकी है. पहली बार बाघिन ने एक कैंटर के साथ-साथ दौड़ लगाई थी तथा जिप्सी के पीछे के हिस्से पर अपने पंजे टिका दिए थे. हाल ही 24 नवम्बर को सुल्ताना ने बाइक पर गश्त कर रहे दो वनकर्मियों का भी कुछ दूरी तक पीछा किया था. इसके बाद वन विभाग ने ऐहतियात के तौर पर जोन एक को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. बाद में जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. अब एकबार फिर बाघिन का पर्यटक वाहनों के पीछे दौड़ने का मामला सामने आया है.

पढ़ें. Ranthambore National Park में टूरिस्ट हुए रोमांचित, 5 सेकेंड में 'सुल्ताना' ने किया श्वान का शिकार

रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ टीसी वर्मा का कहना है कि रविवार सुबह की पारी में जोन एक में बाघिन टी-107 सुल्ताना ने कुछ दूरी तक टूरिस्ट गाड़ी के पीछे दौड़ लगाई थी. विभाग की ओर से बाघिन की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा जोन एक को पुन: बंद करने पर विचार किया जा रहा है.

Last Updated :Jan 2, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.