ETV Bharat / state

राजसमंद: संविधान दिवस पर स्कूल और न्यायालय परिसर में हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मूल कर्तव्यों की दी जानकारी

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:21 PM IST

Constitution Day 2020,Rajsamand news,संविधान दिवस 2020
संविधान दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देषानुसार गुरुवार को संविधान दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

राजसमंद. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देषानुसार गुरुवार को संविधान दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधिक सेवा समिति अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विक्रमसिंह एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बृजपालदान चारण ने नाथद्वारा न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया. इस दौरान संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ भी दिलाई गई. न्यायाधीश विक्रमसिंह ने बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकाराें एवं मूल कर्तव्यों की जानकारी दी गई.

उन्हाेंने बताया कहा कि संवैधानिक प्रतीकाें यथा राष्ट्रध्वज, राष्ट्रगान का प्रत्येक नागरिक द्वारा आदर करना चाहिए. प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह भारत की संप्रभुता, एकता, अखण्डता की रक्षा करें ओर उसे अक्षूण बनाए रखें. इस दौरान कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त बार एसोसिएषन नाथद्वारा के अधिवक्तागण गणपत काेठारी, दीपक पालीवाल, पंकज गुर्जर, महेष वर्मा, योगेष पाराषर, शंकरसिंह, दुर्गेष प्रजापत, संजय माण्डोत, संदिप माण्डोत, संताेष सनाढ़य, भगवतीलाल एवं न्यायिक कर्मचारीगण इन्दरलाल मीणा, मंगलेष शर्मा, विष्णु जीनगर, सत्य प्रकाष त्रिपाठी, आलोक शर्मा, अनिल सनाढ़य, मुकेष श्रीमाली, भुरालाल, वैभव, सत्यवीर चौधरी सहित अन्य न्यायिक कर्मचारीगण व अधिवक्तागण उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: OMG ! इस गांव में ट्यूबवेल से पानी नहीं, आग निकल रही है...

इसी तरह जिले के कुंचौली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्काउट्स व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस समारोह मनाया गया.कार्यक्रम ग्राम पंचायत कुंचौली की सरपंच निर्मला देवी भील की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. संविधान समारोह में शपथ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट व शारीरिक शिक्षक राकेश टांक द्वारा दिलवाई गई. स्काउट्स द्वारा कोरोना के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत संविधान दिवस पर की गई. जिसमें कोरोना महामारी के बारे में ग्राम वासियों को समझाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार मीणा, पंचायत सहायक स्वास्थ्य विभाग से ए.एन.एम. पुष्पा गायरी, स्काउट विभाग से राकेश टांक, आयुर्वेदिक विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी, समाजसेवी, बीएलओ व विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे.

Constitution Day 2020,Rajsamand news,संविधान दिवस 2020
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संविधान दिवस मनाया गया.

यह भी पढ़ें: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUHS से पहुंचे घर, होम क्वॉरेंटाइन किए गए

कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाया गया संविधान दिवस

जिले के कृषि विज्ञान केन्द भारतीय संविधान के 71 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केन्द्र के परिसर में संविधान दिवस आयोजित किया गया. केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. पी.सी. रेगर ने बताया की उक्त कार्यक्रम में 32 महिला एवं कृषकोें प्रशिक्षणार्थियो ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया एवं इसकी महत्ता एवं विशेषता के बारे में बताया. डॉ. रेगर ने बताया कि आज भारत के नागरिक के रूप में हमें संविधान प्रदत्त अधिकारो से अधिक उसके द्वारा निर्धारित कर्तव्यों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इस दौरान मृदा वैज्ञानिक डॉ. मनीराम, रामलाल कुमावत, जीवाराम, विजय सिंह एवं सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.