ETV Bharat / state

मोटा वेतन, फिर भी डकार गए गरीबों का अनाज...राजसमंद के 733 सरकारी कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 9:49 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 9:55 AM IST

Rajsamand latest news,  Fraud in food security scheme
मोटा वेतन, फिर भी डकार रहे गरीबों का अनाज

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आमजन का क्या होगा. कुछ ऐसे ही हालात राजसमंद जिले में सामने आए हैं. राजस्थान सरकार की ओर से करवाए गए गोपनीय सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि राजसमंद जिले में 733 ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं, जो गरीबों के नाम का गेहूं उठा रहे हैं.

राजसमंद. जिले में सरकारी कर्मचारी गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं. गरीबों के लिए चलाई जा रही एक से दो रुपए किलो गेहूं की योजना में सरकारी कर्मचारियों ने ही डाका डाल कर गरीबों का निवाला डकार लिया. अब रडार पर आए कर्मचारियों से विभाग शक्ति से वसूली कर रहा है.

मोटा वेतन, फिर भी डकार रहे गरीबों का अनाज

पढ़ें- SPECIAL : सीकर में पहली बार हो रही हरे गेहूं की खेती...परंपरागत खेती छोड़ नवाचार कर रहे किसान

शिक्षक, पटवारी और कांस्टेबल से लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी हैं, जिन्होंने अपने आपको असहाय और गरीब बताकर खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वा दिया और न सिर्फ 1 और 2 रुपए प्रति किलो में गरीबों के हक का गेहूं उठा लिया, बल्कि भामाशाह योजना के तहत निजी अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार और महंगे ऑपरेशन करवाकर सरकार के बजट को चूना लगा दिया.

राज्य सरकार की ओर से करवाए गए गोपनीय सर्वे में यह खुलासा हुआ है, जिसमें अकेले राजसमंद जिले में 733 ऐसे सरकारी कार्मिक हैं, जिनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में दर्ज है और गरीबों के नाम का गेहूं उठा रहे हैं. गंभीर गड़बड़ी उजागर होने के बाद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सभी सरकारी कार्मिकों को नोटिस जारी करते हुए गरीबों के गेहूं की वसूली के आदेश दिए.

  • कार्मिकों से वसूली की स्थिति
कुल कार्मिकवसूलीबकाया
733621112

जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने गेहूं की दर प्रति किलो 27 रुपए वसूलने के आदेश दिए हैं. इसके तहत रसद विभाग राजसमंद के साथ उपखंड अधिकारी राजसमंद, कुंभलगढ़, भीम, देवगढ़, आमेट, रेलमगरा, नाथद्वारा की ओर से अब तक 621 सरकारी कार्मिकों से करीब 75 लाख रुपए वसूल कर लिए गए हैं. इसके अलावा 112 सरकारी कार्मिक अब भी गरीबों का गेहूं लौटाने में आनाकानी की प्रवृत्ति अपना रहे हैं, जिनसे करीब 20 लाख रुपए की वसूली बकाया चल रही है.

Rajsamand latest news,  Fraud in food security scheme
ब्लॉकवार दोषी सरकारी कार्मिक और वसूली की स्थिति
  • कार्मिकों से वसूली और बकाया राशि
कुल राशिवसूलीबकाया वसूली
95 लाख75 लाख20 लाख

वहीं, रसद विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर अब जल्द ही सरकारी कार्मिकों की ओर से स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से उठाए गए कुल गेहूं का भुगतान 27 रुपए की दर से जल्द ही राजकोष में नहीं किया गया तो उनके खिलाफ संबंधित विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Mar 1, 2021, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.