ETV Bharat / state

Pratapgarh News : शराब से भरा ट्रक पकड़ा, लहसुन के कट्टों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही थी गुजरात

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:52 PM IST

Liquor Smuggling in Pratapgarh
शराब से भरा ट्रक पकड़ा

Pratapgarh News, पीपलखूंट पुलिस ने सोमवार रात को नाकाबंदी के दौरान हरियाणा निर्मित शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा. ट्रक में लहसुन के कट्टों के नीचे शराब के कार्टन भरे हुए थे. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने क्या कहा...

प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. थाना प्रभारी रोहितकुमार ने बताया कि इन दिनों एनएच 56 पर पुलिस की ओर से समय-समय पर नाकाबंदी की जा रही है. इसी प्रकार से सोमवार रात को भी माही नदी पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान प्रतापगढ़ की ओर से बांसवाड़ा की ओर जा रहे गुजरात पासिंग एक ट्रक को रोका गया. ट्रक चालक से पूछताछ की, जिस पर चालक को जवाब देने में हकलाहट होने लगी.

शंका होने पर ट्रक का तिरपाल हटाकर चेकिंग की गई. इस दौरान बारिकी से तलाशी में लहसुन के कट्टों के नीचे (Truck Seized in Pratapgarh) शराब के कर्टन की तरह दिखे. जिस पर मय ड्राइवर ट्रक को थाने लाया गया. तलाशी में लहसुन के कट्टों की कवरिंग में शराब के कर्टन मिले. सभी कट्टों को खाली करवाकर गिनती की गई. अलग-अलग ब्रांड के हरियाणा निर्मित 369 कार्टन शराब मिले, जिसे आबकारी अधिनियम में प्रकरण बनाया गया.

पढ़ें : Excise Department Action: 90 लाख की शराब पकड़ी, हरियाणा से गुजरात ले जाया जा रहा था कंटेनर

उन्होने बताया कि शराब जब्त कर (Liquor Smuggling in Pratapgarh) ट्रक चालक लादुराम पुत्र गंगाराम गोदारा विश्नोई निवासी चितलवाना जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया है. अनुसंधान अधिकारी नियुक्त कर जांच शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.