ETV Bharat / state

पाली के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 2:36 PM IST

heavy rain causing floods in pali, very heavy rain in pali, traffic blocked pali, people facing trouble pali, alerts given in pali

पाली में 15 अगस्त बुधवार से शुरू हुई बारिश ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. लगातार मानसून के सीजन में जितनी बारिश नहीं हुई उतनी तो एक ही दिन में पाली में दर्ज की गई है.

पाली. पाली में बुधवार रात 12:00 बजे से गुरुवार सुबह 7:00 बजे तक की बारिश 276 एमएम दर्ज की गई है. पाली के पाली जिले के बीच सभी इलाकों में लगातार 12 घंटों से बारिश जारी है. वहीं इस बारिश के बाद पाली की 8 से ज्यादा नदियों में उफान आ गया है. वहीं कई बांधों में लगातार पानी की आवक जारी है. शहर की कई बस्तियों में बाढ़ के हालात पैदा हो चुके हैं.

पाली में भारी बारिश के कारण बाढ़, आवागमन में भी परेशानी

लगातार हुई बारिश के कारण कई मोहल्लों का शहर से सम्पर्क टूट चुका है. वहीं इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अगले 3 दिनों तक अलर्ट घोषित कर दिया है. मौसम को देखते हुए सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दियो गये हैं. जिला कलेक्टर ने आपदा की स्थिति को देखते हुए जोधपुर से एसडीआरएफ टीम को बुलवा लिया है जो पाली के क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बनाकर लोगों की राहत के लिए भेजी जा चुकीं हैं.

यह भी पढ़ें: छात्र संघ चुनाव से गंदा हो रहा शहर, युवा नेताओं ने किया नियम की अनदेखी

जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम में पाली शहर में 276 एमएम, बाली में 81mm, देसूरी में 121 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 122mm, सोजत में 174 एमएम, रायपुर में 80mm, जैतारण में 58mm, रोहट में 166 एमएम, सुमेरपुर में 72 एमएम, रानी में 173 एमएम बारिश दर्ज की गई है. कंट्रोल रूम ने सभी क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर रखा है और नागरिकों को पानी बहाव क्षेत्र में जाने से मना कर दिया गया है. वहीं पाली के हर उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर के लोगों को मदद पहुंचाना शुरू कर दिया गया है. पाली शहर की बात करें तो पाली शहर की कई निचली बस्तियों जैसे नया गांव, पठान कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी में पानी घरों तक पहुंच चुका है. इस वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो चुके हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग थानों में सूचना देकर पाली के सभी अधिकारियों को राहत कार्यों में लगा दिया है.

Intro:पाली. पाली में 15 अगस्त बुधवार से शुरू हुई बारिश ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए लगातार मानसून के सीजन में जितनी बारिश नहीं हुई उतनी एक ही दिन में पाली में दर्ज की गई है पाली में बुधवार रात 12:00 बजे से गुरुवार सुबह 7:00 बजे तक की बारिश 276 एमएम दर्ज की गई है। वहीं पाली के पाली जिले के बीच सभी इलाकों में लगातार 12 घंटे से बारिश जारी है। वहीं इस बारिश के बाद में पाली के 8 से ज्यादा नदियों में उफान आ गया है। वहीं कई बांधों में लगातार पानी की आवक जारी है इधर पाली शहर की बात करें तो पाली शहर की कई बस्तियों में बाढ़ के हालात पैदा हो चुके हैं। लगातार पाली के कई मोहल्लों का सम्पर्क शहर से टूट चुके हैं। वहीं इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अगले 3 दिनों तक अलर्ट घोषित कर दिया है। और सरकारी व निजी विद्यालयों की अवकाश घोषित कर दिया है। जिला कलेक्टर ने आपदा की स्थिति को देखते हुए जोधपुर से एसडीआरएफ टीम को बुलवा लिया है। और पाली के क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बनाकर लोगों की राहत के लिए भेज दिया है।


Body: पाली में बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह 7:00 बजे तक जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम में पाली शहर में 276 एमएम, बाली में 81mm, देसूरी में 121 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 122mm, सोजत में 174 एमएम, रायपुर में 80mm, जैतारण में 58mm, रोहट में 166 एमएम, सुमेरपुर में 72 एमएम, रानी में 173 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के बाद में भी कंट्रोल रूम नेपाली के सभी क्षेत्रों में लगातार बारिश का दौर जारी होने की सूचना दी है। कंट्रोल रूम ने सभी क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर रखा है। और नागरिकों को पानी बहाव क्षेत्र में जाने से मना कर दिया है। वहीं पाली के हर उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया गया है। वहीं पाली शहर की बात करें तो पाली के शहर के नया गांव, पठान कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी सहित कई निचली बस्तियों में पानी घरों तक पहुंच चुका है और बाढ़ के हालात पैदा हो चुके हैं। ऐसे में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग थानों में सूचना देकर और पाली के सभी अधिकारियों को राहत कार्यों में लगा दिया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.