ETV Bharat / state

सट्टेबाजी प्रकरण में नागौर पुलिस की मिलीभगत पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का बड़ा बयान

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:38 PM IST

harish choudhary statement,  nagaur police
सट्टेबाजी प्रकरण में नागौर पुलिस की मिलीभगत पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का बड़ा बयान

नागौर प्रभारी और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्रकरण में नागौर पुलिस की मिलीभगत को लेकर कहा है कि जो कोई भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में चेनार सरपंच योगेश सोलंकी और उसके एक साथी को अजमेर रेंज आईजी की स्पेशल टीम ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

नागौर. चेनार सरपंच योगेश सोलंकी और उसके एक साथी को अजमेर रेंज आईजी की स्पेशल टीम ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था. मामले में नागौर पुलिस की मिलीभगत भी सामने आई. जिसके बाद नागौर कोतवाली थानाधिकारी और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया. 4 जून को नागौर दौरे पर पहुंचे नागौर प्रभारी मंत्री और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को कांग्रेसी नेताओं ने पूरे प्रकरण से अवगत कराया.

पढ़ें: नागौर: ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोपी चेनार सरपंच ने उगले कई राज, खाकी की मिलीभगत भी आई सामने, SHO समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पूरे मामले की जांच अजमेर रेंज आईजी के नेतृत्व में विशेष टीम कर रही है. अगर आवश्यकता हुई तो आने वाले दिनों में मामले की जांच सीआईडी-सीबी या ACB भी से करवाई जा सकती है. जो कोई भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अजमेर रेंज आईजी की नागौर में कार्रवाई सही बताया.

पढ़ें: चेनार सरपंच योगेश सोलंकी पर नागौर पुलिस ने कसा शिकंजा

नागौर कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि अजमेर रेंज आईजी की जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम सांगवा ने कहा कि सट्टेबाजी के इस प्रकरण में लिप्त नागौर पुलिस के जवानों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

ऑनलाइन सट्टेबाजी के प्रकरण में गिरफ्तार सरंपच योगेश सोलंकी और उसके साथी पंकज भाटी को न्यायालय में पेश किया गया. कोतवाली पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए न्यायालय से 1 दिन का रिमांड मांगा. जिसे स्वीकार कर लिया गया. वहीं पकंज भाटी को 17 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. आरोपियों के एडवोकट ने जमानत का प्रार्थना पत्र लगाया है. जिस पर 5 जून क सुनवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.