ETV Bharat / state

Nagaur Road Accident : मेड़ता में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप...20 जख्मी, एक की मौत

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:38 PM IST

मेड़ता उपखंड के पुंदलू गांव के 20 किसान मंगलवार को सड़क (Merta painful road accident) हादसे के शिकार हो गए. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी एक कृषक की मौत हो गई.

Uncontrollable overturned pickup
अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप

नागौर. जिले मेड़ता राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेण गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में 20 लोग जख्मी हो गए, जबकि एक की मौत (One killed in Merta road accident) हो गई. यह सभी लोग लोडिंग पिकअप पर सवार थे. मेड़ता चिकित्सालय में लाए गए जख्मियों में से 5 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया. मेड़ता उपखंड के पुंदलू ग्राम निवासी ये सभी किसान कृषि विज्ञान केंद्र अठियासन (Krishi Vigyan Kendra Athiyasan) से उन्नत कृषि प्रशिक्षण लेकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे. हादसे से पूर्व सभी लोगों ने एक सामूहिक फोटो भी खिंचवाया था, लेकिन कुछ समय के बाद पिकअप का टायर फटने से सभी हादसे के शिकार हो गए.

मदद कार्य में जुटे शंकरलाल भादू ने बताया कि घटना के रेण पास सियागो और डारों की ढाणी के बीच की है, जहां गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी पलट गई. आसपास में कृषि कार्य कर रहे लोगों ने तुरंत 108 की मदद से सभी घायलों को रेन चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात सभी को मेड़ता चिकित्सालय पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें - Road accident in Bikaner : ट्रेलर और ऑटो की टक्कर, 3 की मौत...2 घायल

मेड़ता चिकित्सालय में गंभीर रूप से जख्मी 5 लोगों को अजमेर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी व जनता प्रधान संदीप चौधरी के साथ ही पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास शर्मा भी अस्पताल पहुंचे, जहां जख्मियों से मुलाकात कर उन्हें जरूरी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. बता दें कि इस घटना में भूराराम पुत्र नारायण राम की मौत हो गई.

इस हादसे में जख्मी सभी लोग पुंदलू गांव के निवासी हैं. जिसमें रामाकिशन (48) पुत्र सुखाराम, नेमाराम (35) पुत्र गोकुलराम जाट, गोवर्धन (50) पुत्र दयाराम, रामप्रकाश (35) पुत्र बक्साराम, तेज सिंह (65) पुत्र जतन सिंह, चैनाराम (51) पुत्र रूघाराम, हरसुखराम (50) पुत्र जीवणराम, माधुराम (75) पुत्र सुखाराम, महादेव (18) पुत्र पूनाराम, शोभाराम (27) पुत्र हरसुख, अखाराम (63) पुत्र मेहराम, भीयाराम (32) पुत्र भंवरूराम, रामदयाल (45) पुत्र हनुमान सिंह घायल हैं. जबकि नेमाराम, रामप्रकाश, तेज सिंह, चैनाराम और माधुराम की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अजमेर रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.