ETV Bharat / state

खबर का असर : चौथ वसूली करने वाले उप निरीक्षक पर कार्रवाई...अब ACB भी आई एक्शन में

author img

By

Published : May 16, 2021, 9:35 PM IST

Nagaur road extortion case
चौथ वसूली करने वाले उप निरीक्षक पर कार्रवाई

परिवहन विभाग का उप निरीक्षक वसूली करते वीडियो में कैद हुआ तो ETV भारत ने चौथ वसूली की खबर प्रमुखता से चलाई. इसके बाद इस मामले में ACB भी एक्शन में आ गई है.

नागौर. परिवहन विभाग के अधिकारी खुलेआम चौथ वसूली में लगे हुए हैं. विभाग के कार्मिक सड़कों पर निकलने वाले भारी वाहनों से जमकर वसूली करने में व्यस्त हैं. इस पूरे मामले का भंडाफोड़ उस वक़्त हुआ जब एक ट्रक ड्राइवर ने पैसे लेते हुए परिवहन विभाग के कार्मिक का वीडियो बना लिया.

ईटीवी भारत की खबर का असर

मामले की खबर ETV भारत पर दिखाने के बाद जिला प्रशासन से लेकर सरकार ने एक्शन लिया तो ACB भी कार्रवाई कर रही है. नागौर जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने मामले की जांच करने के आदेश दिए. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश के बाद आरोपी शिव नारायण को निलंबित कर दिया गया. अब ACB के DG बी एल सोनी भी जांच करने और परिवादी के बयान दर्ज करके कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

पढ़ें -ट्रक ड्राइवर ने वसूली कर रहे परिवहन विभाग के उप निरीक्षक का बनाया वीडियो, APO का आदेश जारी

बता दें कि ट्रक ड्राइवर के फोन से वीडियो डिलीट कराने के लिए सब इस्पेक्टर शिव नारायण और उनका स्टाफ सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आए थे. इसके बाद ट्रक ड्राइवर से न केवल मारपीट की गई बल्कि उसे डराया और धमकाया भी गया. ट्रक ड्राइवर के उस वीडियो को ETV भारत ने प्रसारिता किया था. इस मामले की जानकारी मिलने पर नागौर के जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

ये है पूरा मामला

सुजानगढ़ से नागौर जाते समय शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर एक ट्रक ड्राइवर को रुकवा कर परिवहन विभाग के कार्मिकों ने कागजात मांगे. इसके बाद 50 रुपए लेकर ट्रक को जाने दिया. ट्रक ड्राइवर ने इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया. जब परिवहन विभाग के कार्मिकों को यह भनक लगी कि उनके वसूली करते हुए का वीडियो ट्रक ड्राइवर ने बना लिये हैं तो उप निरीक्षक शिव नारायण सहित परिवहन विभाग के कार्मिक ट्रक ड्राइवर के पीछे दौड़ते हुए आए. बाड़मेर निवासी ट्रक ड्राइवर देवेंद्र ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग के कार्मिकों ने उसके साथ मारपीट की और वीडियो भी डिलीट कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.