ETV Bharat / state

छात्रों के लिए भारतीय सेना की प्रतियोगिता, राजस्थान की टॉप 18 टीमों के बीच मुकाबला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 4:44 PM IST

Indian Army Quiz Competition
छात्रों के लिए भारतीय सेना की प्रतियोगिता

कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरा होने के के अवसर पर भारतीय सेना की ओर से नेशनल क्विज कंपटीशन आयोजित किया जा रहा है. इसका क्वाटर फाइनल आज कोटा के आर्मी एरिया में है. उसके बाद विद्यार्थियों को सेमीफाइनल के लिए चयनित किया जाएगा.फाइनल 2 दिसंबर को दिल्ली में होगा.

छात्रों के लिए भारतीय सेना की प्रतियोगिता.

कोटा. कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय सेना नेशनल क्विज कंपीटिशन आयोजित कर रही है. इसका क्वाटर फाइनल शुक्रवार को कोटा आर्मी एरिया में किया जा रहा है. उसके बाद इस क्विज में जीतने वाले विद्यार्थियों को सेमीफाइनल के लिए चयनित किया जाएगा. यह सेमीफाइनल कोटा में ही आयोजित होगा, इसमें जीतने वाली टीम को फाइनल के लिए 2 दिसंबर को दिल्ली भेजा जाएगा.

देशभर से 32 हजार टीमें ले रही हिस्साः साउथ वेस्टर्न कमांड के रिटायर्ड कर्नल गजेंद्र सिंह सनवाल का कहना है कि भारतीय सेना की तरफ से पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे देश से 32000 टीमें हिस्सा ले रही है. हर कमांड में से तीन टीमों को सिलेक्ट किया जा रहा है. इस क्विज में टोटल 5 राउंड हो रहे हैं, जिनमें दो राउंड ऑनलाइन आयोजित किए गए थे. हर कमांड में से 18 टीमों को सिलेक्ट किया था. इसका क्वार्टर फाइनल कोटा में आयोजित किया जा रहा है, इनके बाद जीतने वाली 6 टीमों को सिलेक्ट किया जाएगा, जिनका सेमीफाइनल 18 नवंबर को होगा. इसके बाद एक विजेता टीम को फाइनल के लिए भेजा जाएगा. फाइनल राउंड 2 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगा.

इसे भी पढ़ें:युद्धाभ्यास त्रिशक्ति प्रहार देखने पहुंचे थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे, जवानों की सजगता को सराहा

आर्मी के रिटायर्ड ब्रिगेडियर नरेंद्र कपूर का कहना है कि ये बहुत गर्व का विषय है कि भारतीय सेना ने इस तरह की प्रतियोगिता की शुरुआत की है. जिसमें सभी बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक प्लेटफार्म मिल रहा है. इससे बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. ब्रिगेडियर नरेंद्र कपूर ने कहा कि आने वाले समय में इस तरह के कुछ और क्विज भी आयोजित किए जाएंगे. इससे बच्चों की जनरल नॉलेज व हिस्ट्री के बारे में जानकारी बढ़ेगी. उन्होने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भारत और देश-विदेश से लेकर सभी तरह की जानकारियां पूछी जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.