ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा के पहले कोटा संभाग में फिर कांग्रेस में कलेश, भरत सिंह ने मंत्री भाया को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की उठाई मांग

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 11:26 PM IST

MLA Bharat Singh targets Pramod Jain Bhaya on 2 died in Kota
बोरवेल में करंट से मौत के लिए भरत सिंह ने मंत्री भाया को बताया जिम्मेदार, मांगा इस्तीफा

बोरवेल में करंट की चपेट में आने से मरे चालक और खलासी के मामले में सांगोद के विधायक भरत सिंह ने मंत्री प्रमोद जैन भाया को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि प्रमोद जैन भाया को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना (MLA Bharat Singh targets Pramod Jain Bhaya) चाहिए. अगर वे ऐसा ना करें, तो सरकार को उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए.

कोटा. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाल रहे हैं. राजस्थान में यह यात्रा 4 दिसंबर को प्रवेश करने वाली है. उसके पहले ही प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेता सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम में ही समन्वय बिगड़ा हुआ है. एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी सामने आ रही है. कई मंत्रियों ने भी आपस में बयानबाजी की है.

वहीं, दूसरी तरफ कोटा संभाग से यात्रा निकालनी है और संभाग के ही एक कांग्रेस विधायक और मंत्री के बीच समन्वय बिगड़ा हुआ है. विधायक भरत सिंह ने मंत्री प्रमोद जैन भाया को बर्खास्त करने तक की मांग रख दी है. विधायक भरत सिंह एक बार फिर मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मुखर हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को कोटा जिले के सीमलिया थाना इलाके में बोरवेल के करंट की चपेट में आ जाने से हुई दो लोगों की मौत का मुद्दा उठा दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह दोनों लोग खान की झोपड़िया गांव में अवैध रूप से माइनिंग के लिए गड्ढे खोदकर आए थे, जिनमें बारूद बंद कर ब्लास्ट किया जाता है और बड़ी मात्रा में यह खनन होता है. यह खनन बारां जिले में मौजूद खान की झोपड़िया गांव में मंत्री प्रमोद जैन भाया के इशारे पर ही किया जा रहा है.

भारत जोड़ो यात्रा के पहले कोटा संभाग में फिर कांग्रेस में कलेश

जिले के सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक भरत सिंह एक बार फिर मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मुखर हो गए (MLA Bharat Singh targets Pramod Jain Bhaya) हैं. उन्होंने सोमवार को जिले के सीमलिया थाना इलाके में बोरवेल के करंट की चपेट में आ जाने से हुई 2 लोगों की मौत का मुद्दा उठा दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह दोनों लोग खान की झोपड़िया गांव में अवैध रूप से माइनिंग के लिए गड्ढे खोदकर आए थे. जिनमें बारूद बंद कर ब्लास्ट किया जाता है और बड़ी मात्रा में यह खनन होता है. यह खनन बारां जिले में मौजूद खान की झोपड़िया गांव में मंत्री प्रमोद जैन भाया के इशारे पर ही किया जा रहा है.

इस मसले पर भरत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंत्री प्रमोद जैन भाया को इन दोनों लोगों की मौत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपना इस्तीफा दे देना (Bharat Singh sought resign of Pramod Jain Bhaya) चाहिए. वे वैसा नहीं करते हैं, तो सरकार को उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए. भरत सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह इस मामले को संज्ञान में लेकर मंत्री प्रमोद जैन भाया को बर्खास्त करें. उन्होंने कहा कि यह पूरा अवैध खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के इशारे पर ही किया जा रहा है. विधायक का कहना है कि वे खुद आज मौके पर गए थे और वहां पर पहुंचकर बारां जिला कलेक्टर और एसपी को बुलाया था. वह भी पहुंचकर कार्रवाई कर रहे हैं.

पढ़ें: हाइटेंशन तार की चपेट में आई बोरिंग मशीन, फैला करंट...चालक-खलासी जिंदा जले

मेरी हर बात मान रही सरकार: भरत सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अच्छी निकलेगी. राहुल गांधी देश के नेता हैं और लोग इस यात्रा से जुड़ेंगे. सभी लोग एकजुट होकर इस कार्य में जुटे हुए हैं. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही अदावत पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों ही उनके करीबी हैं और उनसे अच्छे संबंध हैं. भरत सिंह से जब पूछा गया कि सरकार आपकी बात नहीं मान रही है, तो उन्होंने कहा कि वे लोग मूर्ख हैं जो इस तरह की बात कहते हैं. सरकार मेरी पूरी बात की सुनवाई कर रही है. मेरी हर बात को माना जा रहा है.

Last Updated :Nov 28, 2022, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.