ETV Bharat / state

JEE MAIN 2024: NTA ने बढ़ाई आवेदन तिथि, अब 4 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 3:57 PM IST

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024
JEE MAIN 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 एग्जाम के जनवरी सेशन की आवेदन तिथि बढ़ाते हुए 4 दिसंबर कर दी है. पहले यह 30 नवंबर तक ही थी, इस समय विद्यार्थियों ने तारीख बढ़ाने का आग्रह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से किया था.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 (JEE MAIN 2024) की आवेदन तिथि बढ़ा दी है. पहले यह आवेदन तिथि 30 नवंबर तक थी. हालांकि अंतिम तिथि तक कई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए और उन्होंने तिथि बढ़ाने की मांग की थी. इसी को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर कर दिया. अब विद्यार्थी 4 दिसंबर तक आवेदन कर पाएंगे. वहीं जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के दौरान गलती की है. वह अपने आवेदन में दुरुस्त 6 से 8 दिसंबर के बीच में कर पाएंगे.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी 4 दिसंबर को रात 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं 11:50 बजे तक वह अपनी फीस को डिपॉजिट कर सकेंगे. यह फीस भी डेबिट क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन या यूपीआई के जरिए जमा कराई जा सकेगी. देव शर्मा ने यह भी बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक कितने विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म फिल किया है, यह जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन विद्यार्थियों के आवेदन क्रमांक को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 12 लाख 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अब तक आवेदन कर चुके हैं. यह आंकड़ा बीते कुछ सालों में सर्वाधिक आवेदन जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन परीक्षा में है. जिसका पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर होना प्रस्तावित है. जिसमें हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा होगी.

पढ़ें: JEE MAIN 2024: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस किया कम, ये हुआ बदलाव

एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि जिन विद्यार्थियों ने अपने आवेदन में गलतियां कर दी है. उनके लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी JEE MAIN 2023 के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर ही ओपन होगी. विद्यार्थी 6 से 8 दिसंबर के बीच ध्यान रखते हुए अपने आवेदन को दुरुस्त कर सकते हैं. हालांकि विद्यार्थियों को पूरे आवेदन में दुरुस्त करने का मौका नहीं मिलेगा. वह कुछ ही कलेक्शन इसमें कर पाएंगे, जिनके लिए भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अलग से सर्कुलर जारी करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.