ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: स्टूडेंट्स के लिए कैटेगरी बदलने का अंतिम मौका, ये है अंतिम तिथि

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:21 PM IST

April 22 is the last date of category change in JEE Main 2023
JEE MAIN 2023: स्टूडेंट्स के लिए कैटेगरी बदलने का अंतिम मौका, ये है अंतिम तिथि

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन (JEE MAIN 2023) के स्टूडेंट्स को अपनी कैटेगरी बदलने का आखिरी मौका दिया है. इसकी अंतिम तिथि 22 अप्रैल है.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स की डिमांड पर जेईई मेन (JEE MAIN 2023) के लिए अपनी भरी गई कैटेगरी को बदलने का अंतिम मौका दिया गया है. स्टूडेंट्स 22 अप्रैल तक केटेगरी बदल सकते हैं. इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.

कैटेगरी में बदलाव एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकता है. कैटेगरी को लेकर कई स्टूडेंट्स ने आग्रह किया था. निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स की डिमांड पर उन्हें आवेदन के दौरान अपनी भरी गई कैटेगरी को करेक्शन कर बदलने का अंतिम मौका दिया है. स्टूडेंट्स अपनी आवश्यकता के अनुसार कैटेगरी में बदलाव कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें कैटेगरी बदलने का मौका नहीं दिया जाएगा.

पढ़ेंः JEE MAIN 2023: स्टूडेंट्स का आरोप NTA की जारी रिकॉर्डेड रिस्पांस में गड़बड़ी, ईमेल कर जता रहे आपत्ति

इस तरीके से होगा करेक्शनः आहूजा के अनुसार स्टूडेंट्स जेईई-मेन वेबसाइट पर जाकर कैटेगरी में करेक्शन के लिए दिए गए लिंक पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर व डेट ऑफ बर्थ भरकर केटेगरी में बदलाव कर सकते हैं. स्टूडेंट्स जिन्होंने पहले आवेदन करते समय सामान्य से आवेदन किया और अब किसी रिजर्व कैटेगरी से सम्बन्धित दस्तावेज बनवा सकते हैं, तो उन्हें अपनी कैटेगरी में बदलाव करना चाहिए. साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पहले किसी रिजर्व कैटेगरी को चुना और अब वे अपनी चुनी हुई कैटेगरी का दस्तावेज नहीं बनवा पा रहे हैं, तो उन्हें सामान्य कैटेगरी में बदल ही लेना चाहिए. स्टूडेंट्स के लिए कैटेगरी बदलने का यह अंतिम अवसर है.

पढ़ेंः JEE MAIN 2023: 27 प्रश्नों पर जताई आपत्ति, 10 पर बोनस अंक की मांग

एडवांस और आईआईटी में नहीं बदली जा सकती कैटेगरीः ईडब्लूएस व ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 1 अप्रैल, 2023 के बाद का सर्टिफिकेट देना होता है. ऐसे स्टूडेंट्स अपना सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2023 के बाद का नहीं दे पाते हैं, तो उन्हें ओपन कैटेगरी में लिया जाएगा और उसी के अनुसार उनकी एआईआर के आधार पर कॉलेज सीट का आवंटन किया जायेगा. जेईई एडवांस्ड आवेदन में भी स्टूडेंट्स को जेईई मेन में भरी कैटेगरी के अनुसार ही पात्रता में लिया जाता है. साथ ही आईआईटी में प्रवेश के लिए एआईआर व कैटेगरी रैंक जारी की जाती है. जेईई एडवांस्ड आवेदन में स्टूडेंट्स अपनी कैटेगरी में बदलाव नहीं कर सकते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी भरी हुई कैटेगरी को कंफर्म कर लेना चाहिए.

पढ़ेंः JEE MAIN 2023: एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकाॅर्डेड रेस्पॉन्स

गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जेईई-मेन अप्रैल की प्रोविजनल आंसर-की, क्वेच्शन पेपर और रिकार्डेड रेस्पोंस शीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने बड़ी संख्या में आंसर की को चैलेंज किया है. इन सभी आपत्तियों की जांच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एक्सपर्ट करेंगे. जिसके बाद जल्द ही फाइनल आंसर की व जेईई-मेन आल इंडिया रैंक जारी होगी. सेशन-2 एनटीए स्कोर और एडवांस्ड की पात्रता जल्द जारी की जाएगी. इसके साथ ही ऑल इंडिया रैंक जी मैन की भी जारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.