ETV Bharat / state

करौली: तलाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत का मामला, 15 घंटे बाद प्रशासन और ग्रामीण के बीच बनी सहमति

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 11:25 AM IST

करौली में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, 4 children died due to drowning in pond in Karauli
करौली में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत

करौली के कैलादेवी थाने के मनोहरपुरा गांव में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी. 15 घंटे बाद ग्रामीण और प्रशासन के बीच सहमति बनी, जिसके बाद चारों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं, सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर चारों बच्चों की मौत पर अपनी संवेदना जताई है.

करौली. जिले के मनोहरपुरा गांव में शुक्रवार को 4 बच्चों की पानी के तलाब में डूबने से मौत हो गई थी. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण परिजनों के साथ बच्चों का शव लेकर धरना पर बैठ गए थे. ग्रामीण पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा सहित क्रेशर संचालक पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

बता दें, 15 घंटे के बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सहमति बनी और चारों बच्चों का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर चारों बच्चों की मौत पर अपनी संवेदना जताई है.

अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, Ashok Gehlot tweeted
अशोक गहलोत ने किया ट्वीट

पढ़ें- करौलीः तलाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, इनमें दो बच्चियां भी शामिल

कैलादेवी थानाधिकारी दामोदर गुर्जर ने बताया कि मौत मामले में मांगें नहीं माने जाने तक दाह संस्कार नहीं करने की बात कही गई थी. सूचना पर उपखंड अधिकारी देवेंद्र परमार ग्रामीणों से समझाइश करने धरना स्थल पर पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़ गए जिसके कारण शुक्रवार को बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. शनिवार सुबह एक बार प्रशासन ने फिर ग्रामीणों से बात की मृतक परिवारों को उचित मुआवजा देने, क्रेशर संचालक पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ग्रामीणों की मांगों पर सहमति जताई. इस पर ग्रामीण बच्चों का पोस्टमार्टम करवाने को तैयार हो गए. इसके बाद चारों बच्चों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बच्चों के मौत मामले में शोकाकुल परिवारों को ट्वीट के जरिए संवेदना प्रकट करते हुए घटना पर दुःख जताया है. कैलादेवी क्षेत्र के गांव मनोहरपुरा (करौली) में खेत में बने पोखर में डूबने से 4 बच्चों की मृत्यु बहुत हृदय विदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में संबल प्रदान करें.

पढ़ेंः RAS के इंटरव्यू में पास करवाने के एवज में रिश्वत लेते RPSC का क्लर्क गिरफ्तार, कई जिलों में सर्च की कार्रवाई

बता दें, मनोहरपुरा गांव के बैरवा बस्ती के आधा दर्जन के करीब बच्चे बकरी चराकर शाम को घर लौट रहे थे. रास्ते में एक क्रेशर के समीप पोखर जैसे गहरे गड्ढ़े में बारिश के जमा पानी में एक बच्चा नहाने लग गया. इस दौरान उसके डूबने की स्थिति में अन्य बच्चों ने उसको बचाने के प्रयास किए तो तीन अन्य बच्चे भी डूब गए. मृतकों में दो बालक और दो बालिकाएं हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक लवकेश और शिवकेश सगे भाई हैं, जो बबलू जाटव के पुत्र हैं. इनकी आयु 10-12 साल है. इनके अलावा सुमेर की 9 वर्षीय पुत्री काजल और राजू की 13 साल की पुत्री पूजा की भी मृत्यु हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.