ETV Bharat / state

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ धर्मसभा को करेंगे संबोधित

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 8:55 AM IST

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath Jodhpur Visit, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे. वे यहां एक धर्मसभा को भी संबोधित करेंगे.

जोधपुर. समीपवर्ती पालासनी गांव स्थित मारवाड़ राजगुरु मठ सिद्ध श्री चिड़ियानाथ आसन में ब्रह्मलीन कैलाशनाथ महाराज का संख्या ढाल और दो दिवसीय भंडारा महोत्सव में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे. वे यहां आयोजित धर्मसभा को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम ने शामिल होने देश भर से संत यहां पहुंचे हैं.

डॉ. गिरिवरनाथ महाराज ने बताया कि देशभर से नाथ संप्रदाय से जुड़े संत महोत्सव में शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि नाथ सम्प्रदाय में संत देवलोकगमन के बाद संख्या ढाल से आत्मा गोलोक प्रस्थान करने की मान्यता है. इससे आत्मा को आवागमन से मुक्ति मिल मिलती है. आयोजन मंगलवार से शुरू हुए. पहले दिन सुबह पालासनी में कलश यात्रा निकाली. रात को भजन संध्या आयोजित हुई. समारोह में शिवलिंग की स्थापना कर देवताओं की मूर्ति स्थापित होगी.

पढ़ें : सुनील शेट्टी ने CM योगी को 'Boycott Bollywood' ट्रेंड को खत्म करने का दिया श्रेय, बोले- हम बुरे दौर से गुजरे...

योगी करेंगे धर्मसभा को संबोधित : उत्तर प्रदेश के सीएम सुबह 11.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से ही वे हेलीकॉप्टर से पलासानी गांव जाएंगे. उनके लिए आश्रम से 500 मीटर दूर हैलीपैड बनाया गया है. भंडारा महोत्सव में पहुंच कर श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन योगी कैलाशनाथ की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 2.55 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. योगी को लेकर पालासनी में अफसरों की टीम मंगलवार देर रात तक तैयारियों में जुटने के साथ हेलीपैड पर कार्य जारी रहा.

पटेल करेंगे स्वागत : प्रदेश सरकार की ओर से प्रोटोकॉल में कैबिनेट मंत्री और लूणी विधायक जोगाराम पटेल योगी आदित्यनाथ का पलासनी गांव में स्वागत करेंगे. पटेल बुधवार सुबह जयपुर से रवाना हुए हैं. वे सीधे पलासनी गांव ही पहुंचेंगे. पटेल भी मंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.