ETV Bharat / state

PM Narendra Modi in Rajasthan : मोदी को गज्जू बना नहीं पहना सके साफा, राजे भी दिखीं थोड़ी सी खफा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2023, 5:27 PM IST

PM Narendra Modi in Rajasthan
PM Narendra Modi in Rajasthan

PM Modi Jodhpur Visit, जोधपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा में कई ऐसे दृश्य भी देखने को मिले, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. यहां जानिए पूरा माजरा...

मोदी को गज्जू बना नहीं पहना सके साफा, राजे भी दिखी थोड़ी सी खफा

जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जोधपुर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने रावण का चबूतरा मैदान में शिलान्यास व लोकार्पण के सरकारी कार्यक्रम के बाद भाजपा की जनसभा को संबोधित किया. वहीं, पीएम की इस सभा पर सबकी निगाहें थीं और सबसे ज्यादा लोग पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर नजर बनाए थे. राजे प्रधानमंत्री के सभा में पहुंचने से कुछ मिनट पहले पहुंची, लेकिन मंच पर पीएम से उनकी दुआ सलाम नहीं हो सकी. इससे पहले पीएम का स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हाथों में साफा लेकर पहुंचे, लेकिन वो भी पीएम को साफा नहीं पहना सके. हालांकि, अब इसको लेकर कहा जा रहा है कि साफे की बंधाई सही नहीं थी, इसलिए मोमेंटो देकर पीएम का स्वागत किया गया.

वहीं, पूर्व की कई सभाओं में वे पीएम के साफे को सही करते नजर आए थे, लेकिन गुरुवार को वो चूक गए. ऐसे में अब इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं और चर्चाओं का बाजार भी एकदम से गर्म हो गया है. दूसरी ओर सभा मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी प्रधानमंत्री को साफा पहनाते दिखे. इस बीच राजे भी पीएम से दुआ सलाम का इंतजार करती रही, लेकिन जब मोदी भाषण देकर आए तो राजे सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के साथ उनका मुस्कुराकर स्वागत करते दिखीं.

इसे भी पढ़ें - PM Narendra Modi in Rajasthan: जोधपुर को 5900 करोड़ के तोहफे देकर बोले- राजस्थान को विकसित बनाना है

पास रहकर भी थी दूरी : पीएम के आने से पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सभा को संबोधित कर रहे थे, लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री सभा स्थल पर पहुंचे उन्होंने माइक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को थमा दिया. वहीं, पीएम के आने से ठीक कुछ मिनट पहले ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंच पर थीं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को छोड़ दिया जाए तो अधिकारिक रूप से केवल प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ही सभा को संबोधित करते नजर आए. इन सब के बीच सबसे खास बात यह रही कि पीएम मंच पर करीब एक घंटे रहे. इस दौरान उनके समीप ही राजे बैठी थीं, लेकिन पीएम और राजे के बीच किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें - मारवाड़ में पीएम मोदी ने फिर किया लाल डायरी का जिक्र, कहा -कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टिकरण है

जीजी से मिले पीएम : सभा को संबोधित करने के बाद मंच पर अपनी सीट पर लौटने के क्रम में पीएम ने मंच के सामने बनी फूलों की रंगोली को देखा और उसकी तारीफ की. हालांकि, जब शेखावत उसके बारे में बताने लगे तो राजे उनके पीछे थीं. इस दौरान सूरसागर से विधायक सूर्यकांता व्यास (जीजी) राजे के कहने पर आगे आईं और उन्होंने पीएम से बात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.