ETV Bharat / state

प्रशासनिक फेरबदल : गौरव अग्रवाल जोधपुर तो अक्षय गोदारा होंगे बूंदी के नए कलेक्टर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 11:37 AM IST

प्रदेश में भजनलाल सरकार ने पहली बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. देर रात कार्मिक विभाग ने 72 IAS और 121 RAS की तबादला सूची जारी की है. इस सूची में कई चेहरे एक विभाग से दूसरे विभाग में पहुंचें हैं तो वहीं, किसी को पहली बार जिला कलेक्टर के पद पर नियुक्ती मिली है.

IAS RAS TRANSFERRED
गौरव अग्रवाल होंगे जोधपुर के नए कलेक्टर

जोधपुर. भजनलाल सरकार ने आखिरकार प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी की सर्जरी करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार अल सुबह जारी की गई आईएएस और आरएएस की तबादला सूचियों में जोधपुर कलेक्टर सहित कई अधिकारी बदले गए हैं. इसके तहत अब हिमांशु गुप्ता की जगह गौरव अग्रवाल जोधपुर के नए कलेक्टर होंगे. इसके अलावा जोधपुर ग्रामीण के नाम से बनाए गए नए जिले के विशेष अधिकारी को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह किसी को नहीं लगा कर सरकार ने जिले को समाप्त करने के संकेत दिए हैं. जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को उद्योग एवं वाणिज्य कॉरपोरेट विभाग में आयुक्त बनाया गया है. जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेंद्र कुमार को दौसा कलेक्टर के पद पर लगाया गया है. जेडीसी का पद फिलहाल रिक्त रखा गया है.

जोधपुर नगर निगम दक्षिण के आयुक्त उत्सव कौशल को ब्यावर कलेक्टर लगाया गया है. उनकी जगह डॉ. टी शुभ मंगला नई आयुक्त होगी. जोधपुर जिला परिषद के सीईओ अभिषेक सुराना को जयपुर हेरिटेज नगर निगम आयुक्त लगाया गया है. उनकी जगह डॉ. धीरज कुमार सिंह जिला परिषद सीईओ बने हैं. गहलोत सरकार की ओर से बनाए गए नए जिले जोधपुर ग्रामीण के विशेष अधिकारी हरजीलाल अटल को फलोदी जिला कलेक्टर लगाया गया है. उनकी जगह विशेषाधिकार का पद खाली रखा गया है. इससे सरकार ने संकेत दिए हैं कि जोधपुर ग्रामीण जिला समाप्त किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी इसके संकेत दे चुके थे. आरएएस तबादला सूची में जोधपुर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओम प्रकाश विश्नोई प्रथम को एडीएम सीकर के पद पर भेजा गया है. जोधपुर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त का पद खाली रखा गया है.

पढ़ें. प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS अफसरों के हुए तबादले

झालावाड़ में आए अजय सिंह राठौड़ : झालावाड़ के जिला कलेक्टर आलोक रंजन को जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट पद पर चित्तौड़गढ़ लगाया है. वहीं, झालावाड़ के नए जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर रहे अजय सिंह राठौड़ होंगे. अजय सिंह राठौड़ RAS अधिकारी से प्रमोट होकर नव नियुक्त आईएएस अधिकारी बने हैं. दरअसल, राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन के लिए 15 RAS अधिकारियों के नामों को यूपीएससी में भेजा गया था, जिसकी बोर्ड बैठक में अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लगनी थी. यूपीएससी बोर्ड की बैठक के बाद अजय सिंह राठौड़ राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोट हुए हैं. इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक पद पर लगाया था.

कोटा गए गोस्वामी तो बूंदी आए गोदारा : बूंदी जिला कलेक्टर के पद पर अक्षय गोदारा को लगाया गया है. इससे पहले गोदारा संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग राजस्थान जयपुर के पद पर में प्रतिस्थापित थे. वहीं, बूंदी के जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी को शिक्षा नगरी कोटा का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है. इसी के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर नीरज कुमार मीणा को लगाया गया है. इससे पहले मीणा बांदीकुई में उपखंड अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बूंदी हेमराज परिडवाल को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर के पद पर लगाया गया है. अक्षय गोदारा ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2017 के नतीजों में 40वीं रैंक हासिल की थी. अक्षय का यह दूसरा प्रयास था.

पढ़ें. कांग्रेस ने क्लस्टर अनुसार बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, रजनी पाटिल को राजस्थान की कमान

धौलपुर में इनके हुए तबादले : धौलपुर कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल का प्रमोशन हो जाने के बाद उन्हें आयुक्त विभागीय जांच जयपुर में लगाया गया है. इनके स्थान पर वर्ष 2017 कैडर के आईएएस श्रीनिधि बीटी को धौलपुर कलेक्टर लगाया गया है. वर्तमान में आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण में तैनात आईएएस श्रीनिधि मूलत: कर्नाटक के चिकमंगलूर के रहने वाले हैं, जिनकी धौलपुर जिले में पहली कलेक्टर की पोस्टिंग है. आईएएस श्रीनिधि बीटी झालावाड़ में जिला परिषद में रहते हुए अपने नेत्रदान का संकल्प ले चुके हैं. आईएएस तबादला सूची के साथ ही जारी की गई आरएएस तबादला सूची में तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालकृष्ण तिवारी को महिला बाल विकास भरतपुर में उपनिदेशक बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर ब्रह्मलाल जाट को भीलवाड़ा से धौलपुर जिले का अतिरिक्त जिला कलेक्टर लगाया गया है. तबादला सूची में धौलपुर एसडीएम मनीष कुमार जाटव को एसडीएम बांदीकुई के पद पर तैनाती मिली है, जिनके स्थान पर भरतपुर से भारती भारद्वाज को एक बार फिर से एसडीएम धौलपुर लगाया गया है. भारती भारद्वाज पहले भी एसडीएम धौलपुर रह चुकी हैं. तबादलों की कड़ी में राजाखेड़ा एसडीएम देवी सिंह का तबादला एसडीएम मालाखेड़ा के तौर पर किया गया है, जिनके स्थान पर भरतपुर एसडीएम सृष्टि जैन को राजाखेड़ा एसडीएम लगाया गया है.

IAS RAS TRANSFERRED
दौसा जिला कलेक्टर के रूप में कमरउल जमाल चौधरी की जगह लेंगे देवेंद्र कुमार

दौसा में ये हुआ फेरबदल : दौसा में अब जिला कलेक्टर की कमान आईएएस अधिकारी देवेंद्र कुमार को सौंपी गई है. देवेंद्र कुमार इससे पहले जोधपुर जेडीए में आयुक्त के पद पर तैनात थे. वहीं, ये दूसरा मौका है जब जोधपुर जेडीए आयुक्त पद पर तैनात किसी अधिकारी को दौसा जिला कलेक्टर के कमान सौंपी गई हो. इससे पहले आईएएस अधिकारी कमरउल जमाल चौधरी को भी जोधपुर जेडीए आयुक्त के पद से ही दौसा जिला कलेक्टर लगाया गया था. भरतपुर नगर निगम में आयुक्त के पद पर तैनात बिना महावर को जिले के लालसोट में एडीएम पद पर तैनात किया गया है. वहीं, लालसोट में तैनात भावना शर्मा को उनकी जगह भरतपुर नगर निगम में आयुक्त के पद पर लगाया है. इसी प्रकार राजसमंद एडीएम पद पर तैनात नरेश बुनकर को दौसा एडीएम लगाया गया है. दौसा एडीएम राजकुमार कस्वा को नवगठित जिला बालोतरा में एडीएम लगाया गया है. सिकराय एसडीएम राकेश कुमार मीना को संगरिया हनुमानगढ़ लगाया है. इनकी जगह बसवा एसडीएम डॉक्टर नवनीत कुमार को सिकराय लगाया है. वहीं, बांदीकुई एसडीएम नीरज मीना को बूंदी एडीएम लगाया है. इनकी जगह धौलपुर एसडीएम मनीष कुमार जाटव को एसडीएम बांदीकुई लगाया है. साथ ही दौसा एसडीएम संजय गोरा को एसडीएम बायतु बालोतरा लगाया है. इनकी जगह शाहपुरा जिले की बनेड़ा से नेहा छिपा को एसडीएम दौसा लगाया गया है. जायल एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा को एसडीएम बसवा के पद पर तैनात किया गया है

Last Updated :Jan 6, 2024, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.