ETV Bharat / state

Haifa Hero Day: रावणा राजपूत समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न, समाज ने सियासी भागीदारी पर दिया जोर

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 6:35 PM IST

National conference of Ravana Rajput samaj, Ravana Rajput Samaj
रावणा राजपूत समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में उमड़ी लोगों की हुजूम

रावणा राजपूत समाज (Ravana Rajput Samaj) का राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को हाइफा मेजर दलपसिह शेखावत के 104वें बलिदान दिवस के (Major Dalpat Singh Shekhawat Sacrifice Day) मौके पर जिले के रावण के चबूतरा मैदान में आयोजित हुआ. जिसमें देशभर से आए समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सभी ने समाज में एकता और मजबूती बनाए रखने को युवाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया.

जोधपुर: रावणा राजपूत समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को हाइफा मेजर दलपसिह शेखावत के 104वें बलिदान दिवस के मौके पर जिले के रावण के चबूतरा मैदान में आयोजित हुआ. इस मौके पर देशभर से आए समाज के लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं, सभी ने समाज में एकता और मजबूती बनाए रखने को अपने युवाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया. साथ ही एक स्वर में ओबीसी आरक्षण में वर्गीकरण कर आरक्षण देने की भी मांग उठाई. समाज के लोगों का कहना था कि राजस्थान में 8 फीसदी जनसंख्या में भागीदारी होने के बाद भी आज तक उनकी सियासी भागीदारी संतोषजनक नहीं रही है. ऐसे में अब वे जनसंख्या के अनुरूप अपनी सियासी भागीदारी की भी मांग करेंगे. वहीं, वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने समारोह को संबोधित किया.

इधर, समारेाह में बतौर अतिथि पहुंची जोधपुर शहर की विधायक मनीषा पंवार (Jodhpur city MLA Manisha Panwar) ने कहा कि हमें सभी को साथ लेकर आगे चलना है. जिससे समाज का कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं छूटे और हर व्यक्ति विकास से जुड़ सके. इससे पहले समाज के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में युवा केसरिया साफा बांध कर पहुंचे तो वहीं, बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही. इतना ही नहीं समारोह में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल के भाई मनजीत सिंह के आने पर जोरदार नारेबाजी भी की गई.

रावणा राजपूत समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

इसे भी पढ़ें - Ravana Rajput Samaj Press Conference : रावणा राजपूत समाज ने मांगी राजनीतिक नियुक्तियों में पर्याप्त भागीदारी, CM गहलोत से लगाई गुहार

आगे समाज के वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान में हमारा समाज 25 से 28 सीटों सियासी रूप से प्रभाव रखता है. बावजूद इसके हमारी सियासी भागीदारी संतोषजनक नहीं है. वर्तमान में समाज से केवल दो ही विधायक हैं, जबकि यह संख्या और ज्यादा हो सकती है. इसके लिए राजनीतिक दलों को अपनी शक्ति बतानी होगी.

इजरायली दूतावास के प्रतिनिधि ने दिया ये संदेश: समारोह में इजरायली दूतावास के प्रतिनिधि ने भी अपना संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मेजर दलपतसिंह हमेशा अपने योगदान के लिए याद किए जाते रहेंगे. उनकी वजह से ही आज हाइफा शहर इजरायल का हिस्सा है. हम सभी उनके प्रति कृतज्ञ हैं.

Last Updated :Sep 23, 2022, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.