ETV Bharat / state

G20 Meeting in Jodhpur : कौशल विकास मंत्रालय के सचिव बोले- युवाओं के हुनर तराशने से राष्ट्र को मिलेगा फायदा

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 4:00 AM IST

जोधपुर में जी 20 देशों की बैठक आज से शुरू हुई. इस बैठक में स्किल डेवलपमेंट (G20 meeting on Skill Development) को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.

G20 Meeting in Jodhpur
G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक

जोधपुर में जी 20 देशों की बैठक शुरू

जोधपुर. जी 20 देशों के एम्प्लॉयमेंट ग्रुप की बैठक गुरुवार को जोधपुर में शुरू हुई. इस दौरान स्किल डेवलपमेंट के मुद्दे पर चर्चा हुई. साथ ही इसको लेकर एक कॉमन प्लेटफार्म बनाने के पूरे प्लान पर भी बात हुई. पैनल डिसक्शन की अध्यक्षता भारत के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कमार तिवारी ने की.

अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि दुनिया के विकिसत राष्ट्र बूढे़ हो रहे हैं, जबकि विकासशील राष्ट्र अभी युवा हैं. ऐसे में विकासशील राष्ट्रों के युवाओं के हुनर को तराशा जाए तो फायदा मिलेगा. उन्हें भी रोजगार मिलेगा. जापान जैसे देश में आदमी को 70 साल तक काम करना पड़ रहा है. ऐसे में भारत जैसे देश की बड़ी वर्क फोर्स को ऐसे देशों में काम मिलेगा. यही कारण है कि जी 20 देशों के एम्प्लॉयमेंट ग्रुप का स्किल डवलपमेंट पर फोकस है.

पढ़ें. G20 Summit in Jodhpur: विदेशी पावणे लंच में चखेंगे 'मारवाड़' का स्वाद, जानिए कैसा होगा शाही Meal

श्रम विकास की सचिव आरती आहूजा ने बताया कि ईपीएफओ में हर माह नए रजिस्ट्रेशन से पता चलता है कि देश में संगठित क्षेत्र में रोजगार बढ़ा है. स्किल में सुधार होगा तो असंगठित वर्ग के लिए अवसर खुलेंगे. अगले दो दिन कौशल विकास के साथ सामाजिक सुरक्षा पर कई दौर की चर्चा होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि प्रत्येक स्किल की तीन साल सेल्फ लाइफ है. इसके बाद इसे अपग्रेड करना जरूरी है. ऐसे में जी 20 देशों में कौशल विकास को लेकर एक कॉमन प्लेटफार्म बने इसको लेकर चर्चा हुई.

नई शिक्षा नीति में है कौशल के प्रावधान : अतुल तिवारी ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि डिग्री और हुनर जरूरी है. दोनों साथ चलें इसके लिए हमारी नई शिक्षा नीति में प्रावधान किए गए हैं, ​जो धीरे-धीरे नजर आएंगे. स्किल के बदौलत ही हम पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनेंगे. हम अपने असंगठित कामगार वर्ग को हुनर देकर आगे ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि वैश्विक आर्थिक मंच की एक रिपोर्ट में लिखा है कि भारत की जनसंख्या की स्किल अगर सुधार दी जाती है तो 2030 में इससे जीडीपी बढ़ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.